scriptSherpa Amitabh Kant and the team of Ministry of External Affairs saw t | शेरपा अमिताभ कांत व विदेश मंत्रालय के दल ने उदयपुर में देखी व्यवस्थाएं | Patrika News

शेरपा अमिताभ कांत व विदेश मंत्रालय के दल ने उदयपुर में देखी व्यवस्थाएं

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2022 09:14:26 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर

- बेहतर व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश

- शेरपा प्रमुख बोले- बैठक अच्छा अवसर, इससे उदयपुर व राजस्थान का नाम दुनियाभर में पहुंचेगा

शेरपा अमिताभ कांत व विदेश मंत्रालय के दल ने उदयपुर में देखी व्यवस्थाएं
शेरपा अमिताभ कांत व विदेश मंत्रालय के दल ने उदयपुर में देखी व्यवस्थाएं

लेकसिटी में 5 से 7 दिसंबर तक होने वाली जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 की पहली बैठक उदयपुर में होने से इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने भारत के शेरपा अमिताभ कांत सोमवार को विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां दिनभर तैयारियों का जायजा लिया। विदेश मंत्रालय जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू व भावना सक्सेना तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के दल ने शेरपा अमिताभ कांत के मार्गदर्शन में संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक में हिस्सा लिया।शेरपा कांत ने कहा कि यह बैठक हमारे लिए एक अच्छा मौका है, इसके माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा। यहां आने वाले मेहमान उदयपुर की मेहमानवाजी के माध्यम से राजस्थान की कला के विविध रंग, सांस्कृतिक विशिष्टता और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतर छवि को अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने टीम उदयपुर के कार्य को बेहतर बताते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों की सराहना की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.