थानाधिकारी लाइन हाजिर, दो निलंबित भी
पिंडवाड़ा हाइवे पर वाहनों पर पथराव की घटना को लेकर

उदयपुर. पिछले दिनों उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर वाहनों पर पथराव होने की घटना के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया तो दो जनों को निलंबित भी किया।
पिंडवाड़ा हाइवे के उखलियात टनल के पास वाहनों पर पथराव होने पर पुलिस की लापरवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पंचार ने बेकरिया थानाधिकारी सकाराम गरासिया को लाइन हाजिर किया वही गोगुंदा थाने के एसआई रतनसिंह व कास्टेबल वीरेंद्र को निलम्बित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले माउण्ट आबू से आने वाले पर्यटक तथा सिरोही जिले से आने वाले वाहनों पर पथराव की घटना हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूट गए जबकि बेकरिया क्षेत्र के टोल नाके पर दर्जनों वाहन चालक तब तक रूके रहे, जब तक उन्हें पुलिस सुरक्षा में नहीं निकाला गया।
यह पथराव बेकरिया क्षेत्र में स्थित पहाडयि़ों से किया गया था, इसमें ंकई कारों तथा ट्रकों के शीशे टूट गए। बता दें पिंडवाड़ा हाइवे नहीं बना उससे पहले इस मार्ग पर इस तरह की घटनाएं होना आम था लेकिन हाइवे बनने के बाद उन पर नियंत्रण हुआ लेकिन इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।
देखे पूरी सूची : खेरवाड़ा उपद्रव पर सरकार ने 59 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज