scriptमहाराणा प्रताप के इस नजदीकी को चढ़ाए श्रद्धा सुमन के फूल | Shrimad Suman's flowers offered to this close proximity of Maharana Pr | Patrika News

महाराणा प्रताप के इस नजदीकी को चढ़ाए श्रद्धा सुमन के फूल

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 08:57:18 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

पुष्पांजलि देकर भामाशाह को किया नमन, महावीर युवा मंच का आयोजन

udaipur

महाराणा प्रताप के इस नजदीकी को चढ़ाए श्रद्धा सुमन के फूल

उदयपुर.हाथीपोल क्षेत्र में बुधवार को आयोजित समारोह में महावीर युवा मंच के पदाधिकारियों ने आदमकद भामाशाह प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि दी। साथ ही उनके व्यक्तित्व को नमन किया। कार्यक्रम में मौजूद महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने भामाशाह के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली पंक्ति में खड़े बंधुओं व परिवारों को आर्थिक व समाजिकता संपन्न बनाने के लिए कई माध्यमों से समर्पण करना चाहिए। मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत, मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रश्मि पगारिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी अतिथियों ने कहा कि भामाशाह ने महाराणा प्रताप का सहयोग कर मेवाड़ की आजादी में बड़ा योगदान निभाया था। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा निर्मित भामाशाह जीवनवृत सूक्ष्य पत्रिका महापौर ने विमोचन किया। कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, कुलदीप नाहर, नेमी जैन, आलोक पगारिया, रमेश सिंघवी, महिला प्रकोष्ठ की सपना चित्तौड़ा, रानु भाणावत, मधु सामर एवं अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो