scriptऑनलाइन शबद-कीर्तन प्रतियोगिता | sikh samaj udaipur | Patrika News

ऑनलाइन शबद-कीर्तन प्रतियोगिता

locationउदयपुरPublished: Jan 04, 2021 11:41:56 pm

Submitted by:

Pankaj

हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों का सम्मान

ऑनलाइन शबद-कीर्तन प्रतियोगिता

ऑनलाइन शबद-कीर्तन प्रतियोगिता

उदयपुर. सिख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सचखंड दरबार में यंग सिख सेवा दल की ओर से ऑनलाइन शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमे बच्चों से लेकर बड़ों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम को दो भाग में सुबह व शाम को हुआ।
यंग सिक्ख सेवा दल के अध्यक्ष आयुष अरोड़ा ने बताया कि ऑनलाइन शब्द कीर्तन प्रतियोगिता 3 श्रेणियों में हुई।
पहली श्रेणी में 5-15 साल के बच्चों को शामिल किया गया था। इसमें प्रथम स्थान पर जसकीरत कौर रहीं वहीं पहली रनरअप जसनीत कौर व गुरलीन कौर रहीं। दूसरी रनरअप गुन्ताश कौर रहीं।
वही दूसरा ग्रुप 16 से 29 वर्ष तक का था। इसमें प्रथम नेहोप्रीत कौर रही। प्रथम रनरअप जसलीन कौर कालरा व पूर्वी कौर तथा द्वितीय रनरअप सिमरन कौर कालरा व सुप्रीत कौर खनुजा रहीं।
वहीं 30 साल के ऊपर वाले सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।
सचिव अवनीत कालरा ने बताया कि जिन्होंने पंजाबी क्लासेज में हिस्सा लिया, निस्वार्थ सेवा करने वालों प्रीतम कौर वाधवा तथा डॉक्टर गुनीत मोंगा को समाज रत्न तथा जिन विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए उन्हें गुरुद्वारा अध्यक्ष धर्मवीर सलूजा व समाज के बुुजुर्गों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह ने किया। इस मौके पर रौनित सिंह छाबड़ा, संजोक सिंह, अविजीत सिंह, जयदीप सिंह, जसबीर कौर, करन गंभीर, हरमन सिंह, उन्नत कौर आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो