उदयपुर

एकमात्र रोडवेज आठ माह से बंद

लॉकडाउन के बाद नहीं हुई शुरू

उदयपुरNov 29, 2020 / 02:02 am

surendra rao

एकमात्र रोडवेज आठ माह से बंद

भीण्डर. (उदयपुर)तहसील क्षेत्र को सीधे चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा जिले से जोडऩे वाली एकमात्र रोडवेज बस पिछले 08 माह से बंद है। इस रोडवेज को शुरू करवाने के लिए पिछले काफी समय से क्षेत्रवासी प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक चित्तौड़ रोडवेज डिपो ने यह बस शुरू नहीं की है। क्षेत्रवासियों ने मांग की हैं कि इस रोडवेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को चित्तौड़ व भीलवाड़ा जाने में सुविधा मिल सके। लॉकडाउन के बाद से इस रोडवेज का संचालन बंद है, जिसके चलते लोगों को कीर की चौकी जाकर चित्तौड़-भीलवाड़ा के लिए गाड़ी पकडऩी पड़ती है। ्र
खेरोदा से भीलवाड़ा रोडवेज लंबे समय से बंद हैं, इससे भीण्डर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। इसको लेकर मैंने सरकार व रोडवेज प्रबंधन जयपुर को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने दिसंबर माह से शुरू करने के लिए आश्वस्त किया है।
रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक वल्लभनगर
खेरोदा-भीलवाड़ा रोडवेज मार्ग से आय प्राप्त नहीं होने की वजह से संचालन बंद कर रखा था। लेकिन लगातार मांग को देखते हुए एक दिसंबर से वापस इस रोडवेज का संचालन शुरू करेंगे।
ओमप्रकाश चेचानी, मुख्य प्रबंधक चित्तौड़ आगार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.