scriptSmall bill and three times bribe, now in jail | छोटा सा बिल और तीन बार रिश्वत, अब जेल | Patrika News

छोटा सा बिल और तीन बार रिश्वत, अब जेल

locationउदयपुरPublished: Jul 16, 2023 10:10:00 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

छोटा सा बिल और तीन बार रिश्वत, अब जेल

bhopal_court_sentenced_the_husband_and_wife_who_killed_the_newborn.jpg
मोहम्मद इलियास/उदयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन डूंगरपुर में चारदीवारी के निर्माण कार्याे, बिलों व सिक्योरिटी पेटे जमा राशि की एवज में रिश्वत लेते पकड़े गए जयपुर डिपो के कनिष्ठ अभियंता को एसीबी-1 न्यायालय के पीठासीन अधिकारी मधुसूदन मिश्रा ने दोषी करार दिया है। न्यायालय ने आरोपी अभियंता भाननगर क्वीन्स रोड वैशाली नगर जयपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र बीरबल सिंह को भ्रष्टाचार की दो अलग-अलग धाराओं में एक-एक वर्ष की कैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी अभियंता ने यह राशि दिलीप कुमार कटारा से ली थी। मामले में चालान पेश होने पर विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश पारीक ने आवश्यक साक्ष्य व दस्तावेज पेश किए थे।
पहले 19 हजार और फिर 16 सौ रुपए लिए
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.