उदयपुर

बापूबाजार के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बोले खुदा पड़ा बाजार

स्मार्ट सिटी कंपनी के एसीईओ के साथ व्यापारियों की चर्चा

उदयपुरJul 03, 2020 / 12:03 pm

Mukesh Hingar

खुदाई के बाद उदयपुर का बापूबाजार

उदयपुर. सीवरेज के कार्य से खुदा बापूबाजार के व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बताया कि सडक़ें खुदी होने से रास्ते बाधित है ओर दिन भर मिट्टी उड़ती है। व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहले तो वे कोरोना के लॉकडाउन से ही धंधा ठप्प था। जब बाजार अनलॉक हुआ तो बाजार में एलएनटी कंपनी ने सीवरेज के लिए बाजार को खोद रखा है लेकिन काम जून महीने में पूरा नहीं हुआ। विरोध के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी के एसीईओ प्रदीप सिंह सांगावत के साथ बैठक में व्यापारियों ने अपना दर्द सुनाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह, सचिव विजय, उप सचिव उमेश खगरेजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।
VIDEO : नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में शामिल तीन भाजपा नेता आए पॉजिटिव

फतहसागर पाल, राजीव गांधी पार्क अब रात 9 बजे तक खुलेंगे

उदयपुर. अनलॉक के दौरान खोले फतहसागर की पाल, राजीव गांधी व संजय गांधी पार्क अब रात 9 बजे तक खुलेगे। यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि इन स्थानों पर चलने, टहलने या व्यायाम के लिए पहले समय सुबह 6 से रात 8 बजे तक ही था जिसे शुक्रवार से सुबह 6 से रात 9 बजे तक कर दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.