scriptताकि कम ना पड़े एंटी कोरोना वैक्सीन | So that the anti-corona vaccine is not reduced | Patrika News

ताकि कम ना पड़े एंटी कोरोना वैक्सीन

locationउदयपुरPublished: Feb 08, 2021 08:09:17 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– उदयपुर स्टोर में उपलब्ध है 56500 डोज

corona vaccine

भारत ने सभी देशों के साथ सहयोग की इच्छा जताई।

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में एंटी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। पहले चरण के पहले दौर में जिन्हें टीके लगे थे उन्हें एक सप्ताह बाद दूसरी डोज लगाई जानी है। ऐसे में फिलहाल वैक्सीन स्टोर में कोविशिल्ड की 45 हजार डोज बचाकर रखी गई है, ताकि टीकाकरण में वैक्सीन की कमी नहीं हो। इसके अलावा उदयपुर जिले के लिए स्टोर में 11500 डोज उपलब्ध है। दोनों कंपनियों की मिलाकर करीब 56500 डोज उपलब्ध है।
———
अभी स्टोर में संग्रहित वैक्सीन …

– कोविशिल्ड की डोज- 45 हजार
– को वैक्सीन- 11500

——
ऐसे मिल चुकी है सप्लाई

सीरम से दो बार – उदयपुर संभाग के लिए थी।
1 लाख 500- 13 जनवरी
1 लाख 18 हजार डोज- 20 जनवरी
—–

उदयपुर के हिस्से की डोज (कोविशिल्ड)
40410- पहले फेज

38000- दूसरे फेज
——

उदयपुर जिले के लिए
को-वैक्सीन की पहली खेप- 25 जनवरी जयपुर स्टेट स्टोर से पहुंची – 7 हजार
6 फरवरी- 24650 डोज उदयपुर संभाग के लिए थी, जबकि 8 हजार उदयपुर जिले के लिए थी।
—–

अब तक हुआ टीकाकरण
दिनांक- लक्ष्य- कुल टीकाकरण- प्रतिशत

16 जनवरी – 900 में से 762- 84.66
18 जनवरी- 774 में से 635- 82.4
19 जनवरी- 837 में से 584- 69.77
22 जनवरी -895 में से 665- 74.30

23 जनवरी- 1640-1285- 78.35
24 जनवरी- 2646-2097- 79.25

25 जनवरी- 10251- 7904- 77.10
27 जनवरी- 6619-4431-66.94

28 जनवरी- 4737-3003-71.84
29 जनवरी- 4963-3753-75.62
30 जनवरी- 1031-604- 58.58
31 जनवरी- 554-401-72.38

4 फरवरी- 985-854-86.70
5 फरवरी-1581-1388-87.79

6 फरवरी- 2439-2080-85.30
7 फरवरी- 1000- 515- 51.5

—————
आगे से आगे डिमांड तैयार

प्रयास है कि टीकाकरण में वैक्सीन की कमी नहीं रहे, इसलिए आगे से आगे इसकी मांग तैयार की गई है। समय-समय पर इसे मुख्यालय भेजा जा रहा है। जरूरत को देखते हुए स्टोर में भी दोनों कंपनियों की वैक्सीन को रखा गया है।
डॉ.दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो