scriptvideo : इसलिए महँगी होती जा रही गैस-तेल के दाम छू रहे आसमान | So the costly gas and oil prices are touching sky | Patrika News

video : इसलिए महँगी होती जा रही गैस-तेल के दाम छू रहे आसमान

locationउदयपुरPublished: Mar 16, 2019 03:32:50 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– २६ में से ८ बेसिन का ही उपयेाग

- २६ में से ८ बेसिन का ही उपयेाग

– २६ में से ८ बेसिन का ही उपयेाग

भुवनेश पंड्या
उदयपुर . ओएनजीसी विदेश के निदेशक डॉ अनिल भंडारी ने कहा कि राजस्थान के भूगर्भ में अपार तेल के भंडार हैं, लेकिन हमें करीब 80 प्रतिशत आयात करना पड़ रहा है, क्योंकि हमारे पास बेसिन से तेल-गैस निकालने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है।
भंडारी ने शुक्रवार को पत्रिका से बातचीत में कहा कि 26 बेसिन में से केवल 8 बेसिन ऐसे हैं जहां से हम व्यावसायिक हाइड्रोकार्बन निकाल पाए हैं। हाल में कच्छ बेसिन की खोज की गई है जिससे काफी मात्रा में तेल व गैस निकलेगा। देश 220 मिलियन टन तेल-गैस की हमें जरूरत है, लेकिन हम उत्पादन केवल 25 से 30 मिलयन टन ही उत्पादन कर पा रहे हैं। ऐसे में हमें 80 प्रतिशत तेल-गैस आयात करना पड़ता है।
भंडारी ने दोहन के विकल्प बताते हुए कहा कि एलएनजी, सीबीएम, टाइड गैस, गेल गैस को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इसे उपयोगी बनाने में खर्च बढेग़ा, इसके लिए पर्यावरणीय स्थिति के अनुरूप तैयार करना होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो