scriptतो सुलग उठेगा उदयपुर… | So Udaipur will smolder... | Patrika News

तो सुलग उठेगा उदयपुर…

locationउदयपुरPublished: Jan 15, 2022 02:02:54 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

जिले भर में बीते 14 दिन में मिले करीब साढ़े सात हजार आईएलआई मरीज
कोरोना के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए कोई निर्देश नहीं

corona

जिले भर में बीते 14 दिन में मिले करीब साढ़े सात हजार आईएलआई मरीज

शहर से लेकर जिले भर में कोरोना रोगियों पर कोई नकेल नहीं है। हालात ये है कि लोग घर-घर बीमार है और बढ़ते भी जा रहे हैं, इसके बावजूद कोरोना रोगी घर से निकल रहे हैं, लेकिन इन्हें रोकने-टोकने का कोई इन्तजाम नहीं है। लगातार एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं भर्ती रोगियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अभी हालात ये है कि शहर का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा, जहां कोरोना रोगी नहीं हो, बावजूद इसके कोरोना रोगी घर में नहीं रहकर बाहर निकल कर दूसरों को संक्रमित कर रहे हैं। विभाग की ओर से फिलहाल शहर व जिले में जहां-जहां रोगी मिल रहे हैं, वहां हाउस टू हाउस सर्वे जरूर करवा रहा है ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। जिले में जनवरी माह में करीब 7 हजार से अधिक आईएलआई मरीज मिल चुके हैं। आईएलआई यानी इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज।
——–
1. कंटेनमेंट जोन नहीं – शहर सहित जिले भर में पहले जहां रोगी मिलते थे, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था और वहां से तय दूरी पर लोगों के आने-जाने से रोका जाता था, वहीं जो रोगी है उस पर 14 दिन तक आइसोलेशन की पाबंदी थी, लेकिन अब सरकार ने इस तरह के कोई भी आदेश जिला प्रशासन व विभाग को नहीं दिए है।
2. पेशेन्ट ट्रेकिंग नहीं- फिलहाल जिले भर में कही कोई भी पेशेन्ट ट्रेकिंग नहीं है, इसलिए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तेज सर्दी के बीच बीमार लोग अन्य लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। पहले पेशेन्ट ट्रेकिंग पुलिस विभाग फोन ट्रेस करके करता था, जिससे यह जानकारी रहती थी कि जो कोरोना रोगी है, वह अपने घर से कहां जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई व्यवस्था शुरू नहीं की गई है।
3. कफ्र्यू सिस्टम बंद- पहले जो रोगी सामने आता था उस गली व ज्यादा रोगी बढऩे पर उस क्षेत्र में कफ्र्यू तक लगाकर आवाजाही रोकी जाती थी, लेकिन अब ये सिस्टम भी नहीं है।
——-
14 दिन में ऐसे बढ़े संक्रमित व एक्टिव रोगी

दिनांक- नमूनों की जांच- संक्रमित मिले – एक्टिव मरीज
1 जनवरी -2123- 5- 24

2 जनवरी -2029-6- 25
3 जनवरी – 856-2 – 28

4 जनवरी – 1651-9- 32
5 जनवरी – 2137-28- 60
6 जनवरी – 2602 -89- 145
7 जनवरी- 2482- 189- 328

8 जनवरी- 2355- 225- 548
9 जनवरी- 2667- 312- 854

10 जनवरी-2587- 324- 1167
11 जनवरी- 2627-403- 1542

12 जनवरी- 2872-423- 1876
13 जनवरी- 3644- 598- 2227
14 जनवरी-3320-735-2794
——————————-

जिले में ऐसे मिले शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मरीज
दिनांक- शहर- ग्रामीण

1 जनवरी – 3-2
2 जनवरी – 6-0

3 जनवरी – 1-1
4 जनवरी – 8-1

5 जनवरी -19-9
6 जनवरी – 71-18
7 जनवरी- 146-43
8 जनवरी- 167-58

9 जनवरी- 253-59
10 जनवरी- 266-58

11 जनवरी- 337-66
12 जनवरी- 251-172

13 जनवरी- 485-113
14 जनवरी- 587-148

—————-
जिले में ऐसे टीमें कर रही है हाउस टू हाउस सर्वे
जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित आता है, उसके आसपास के करीब आठ से दस घरों को खंगाला जाता है। इसमें जिले भर में 3100 टीमें कार्य कर रही है। हर टीम प्रतिदिन करीब 50 से 60 घरों में रोजाना सर्वे कर रही है। ऐसे में जनवरी माह में अब तक 7500 के करीब आईएलआई मरीज सामने आए हैं।
——
टीमें लगातार कर रही सर्वे
हमारी टीमें लगातार घर-घर सर्वे कर रही है। जो व्यक्ति संक्रमित आता है, टीम उसके व उसके समीप के घरों में पहुंचकर जानकारी जुटा रही है, अब तक जो मरीज बीमार है उन्हें जरूरत के हिसाब से दवाई उपलब्ध करवा रहे हैं।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो