scriptकोरोना से जंग में अकेले नहीं, हम है आपके साथ | Social service in the Corona era | Patrika News

कोरोना से जंग में अकेले नहीं, हम है आपके साथ

locationउदयपुरPublished: May 06, 2021 01:45:26 pm

Submitted by:

Pankaj

संक्रमित होम आइसोलेट परिवारों के लिए घर-घर पहुंच रहा भोजन, मुहिम: आहार आपके द्वार

कोरोना से जंग में अकेले नहीं, हम है आपके साथ

कोरोना से जंग में अकेले नहीं, हम है आपके साथ

उदयपुर. शहर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित होने के बाद कई परिवार होम आइसोलेट हैं, वहीं उन्हें संबल देने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं। उसी में से एक मुहिम है ‘आहार आपके द्वारÓ, जिसके तहत संक्रमित परिवारों के घर तक निशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है।
ये मुहिम डॉ. अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, जैन श्वेताम्बर महासभा और सौरभ-लीना डूंगरपुरिया की ओर से चलाई गई है। इनकी ओ से पीडि़त परिवारों तक दोनों समय का भोजन नि:शुल्क पहुंचाया जा रहा है। ऐसे परिवार जो कोविड पॉजिटिव होने के कारण खाना बनाने में सक्षम नहीं है, अपने लिए दोपहर का भोजन रोजाना सुबह 8.30 बजे तक और शाम का भोजन दोपहर 2.30 बजे तक बुक करवा सकते हैं। भोजन प्रभावित परिवारों के रिश्तेदार या परिचित आयड़ स्थित जैन तीर्थ से दोपहर 12 से 1 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक ले सकेंगे हैं। डॉ. अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट संस्थापक डॉ. एसएस सुराणा ने बताया कि प्रभावित परिवारों में बड़ी समस्या दवा और खाने की है। इसी को देखते हुए मुहिम शुरू की गई। अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं। यही सोचकर मुहिम चलाई गई। जैन श्वेताम्बर महासभा से तेजसिंह बोल्या, कुलदीप नाहर ने बताया कि औसतन 400 पैकेट रोजाना आयड़ जैन तीर्थ की भोजनशाला से भेजे जा रहे हैं। अब तक 6 हजार से ज्यादा पैकेट पहुंचाई जा चुकी है। अनुष्का ग्रुप सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि मरीज को ठीक होने में दवा जितना ही प्रभाव सात्विक भोजन का होता है। मुहिम की सार्थकता इसी में है कि जरुरत पर भोजन मुहैया हो सके। कार्यकर्ता सौरभ डूंगरपुरिया ने कहा कि मुहीम से प्रेरणा लेकर लोगों को आगे आना चाहिए। मुहिम में रंजना सुराणा, प्रज्ञा खजांची, मनोहर खजांची, भूपेश परमार, लीना डुंगरपुरिया, पुलिस मित्र राजश्री वर्मा, राहुल लोढ़ा, गौरीशंकर, केके शर्मा, विनोद बंसल का सहयोग बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो