scriptएसओजी व एटीएस की टीमों ने बॉर्डर पर मारा छापा…टीम को देखते ही भाग छूटे तस्कर | SOG and ATS team, udaipur police, Dungarpur border | Patrika News

एसओजी व एटीएस की टीमों ने बॉर्डर पर मारा छापा…टीम को देखते ही भाग छूटे तस्कर

locationउदयपुरPublished: Oct 12, 2019 06:22:36 pm

Submitted by:

madhulika singh

बावलवाड़ा पुलिस ने की चार गाडिय़ां जब्त

एसओजी व एटीएस की टीमों ने बॉर्डर पर मारा छापा...टीम को देखते ही भाग छूटे तस्कर

एसओजी व एटीएस की टीमों ने बॉर्डर पर मारा छापा…टीम को देखते ही भाग छूटे तस्कर

उदयपुर दीपावली व नवरात्र से पहले हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बहुत बड़ी खेप गुजरात पहुंचाने के लिए तस्करों की ओर से उदयपुर व डूंगरपुर बॉर्डर इलाके में शराब का स्टॉक व कटिंग का मामला पत्रिका में उठाने के बाद कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान भीकवास गांव में तस्कर लग्जरी गाडिय़ां छोडकऱ भाग निकला। टीम को एक गाड़ी में महंगी शराब मिली जबकि तीन खाली गाडिय़ांं छोडकऱ तस्कर भाग निकले। टीम ने सभी को जब्त कर बावलवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया। देर रात तक टीम व पुलिस क्षेत्र में ही दबिश देकर शराब के स्टॉक वाली जगह का पता लगाने में जुटी रही।गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 1 अक्टूबर के अंक में ‘त्योहारी सीजन में फिर बढ़ी गुजरात में शराब की मांग, बॉर्डर इलाकों पर स्टॉक व कटिंग’ का खुलासा करते हुए खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने वहां निगरानी शुरू की। इस बीच एसओजी के एएसपी हिम्मतसिंह देवल को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब से भरा ट्रक बावलवाड़ा में कटिंग होने वाला है। वहां शराब के कर्टन छोटी गाडिय़ों में भरकर बॉर्डर पार होंगे। एएसपी के नेतृत्व में एसओजी सीआई अब्दुल रहमान, एसआई सुबोध जांगिड़, एटीएस सीआई श्यामङ्क्षसह रत्नू मय टीम ने बावलवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में दबिश दी। भीकावास गांव के निकट एक ठेके पर गुजरात रजिस्ट्रेशन की लग्जरी गाडिय़ों में शराब भर रहे तस्कर टीम को देखते ही वहां से भाग निकले। टीम ने गाडिय़ों की जांच की तो उन्हें एक कार की डिक्की में महंगी ब्रांड की शराब मिली, जबकि तीन गाडिय़ां खाली थी। एएसपी ने एसपी कैलाशचन्द्र विश्नोई को इसकी जानकारी दी। एसपी के आदेश पर बावलवाड़ा थाना पुलिस ने गाडिय़ां व शराब जब्त कर मामला दर्ज किया। टीम ने कार्रवाई के बाद पास आसपास क्षेत्र में दबिश दी तो उन्हें एक आदिवासी के टापरे में शराब मिली। देर रात तक टीम शराब की पड़ताल में जुटी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो