script‘तहलका’ मचा रहा ये VIDEO, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में बरी होने की ख़ुशी में झूम उठे पुलिस अफसर-जवान | Sohrabuddin Sheikh encounter: policemen dance after court clean chit | Patrika News

‘तहलका’ मचा रहा ये VIDEO, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में बरी होने की ख़ुशी में झूम उठे पुलिस अफसर-जवान

locationउदयपुरPublished: Dec 31, 2018 01:01:02 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

‘तहलका’ मचा रहा ये VIDEO…

Sohrabuddin Sheikh encounter: policemen dance after court clean chit
उदयपुर। बहुचर्चित सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर मामले (Sohrabuddin Sheikh, Tulsi encounter case) में सीबीआई स्पेशल कोर्ट (CBI Special Court) की ओर से बरी हुए पुलिस अफसरों और जवानों (Rajasthan Police) की ख़ुशी सिर चढ़कर बोल रही है। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन अधिकारियों और अफसरों ने इस ख़ुशी में बाकायदा एक पार्टी आयोजित की और इसे जमकर सेलिब्रेट किया। जश्न में डूबे ‘खाकी’ की इस पार्टी का VIDEO अब ज़बरदस्त तरीके से VIRAL हो रहा है।

‘जश्न-ए-आज़ादी’ का ये वीडियो उदयपुर में आयोजित एक पार्टी का बताया जा रहा है। इस पार्टी में आईजी दिनेश एमएन, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, थानेदार हिमांशु सिंह, श्याम सिंह और अन्य पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर कदम थिरकाते हुए नज़र आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस पार्टी में इन पुलिस अफसरों और जवानों के अलावा उदयपुर के कुछ नामी लोग, मीडियाकर्मी और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे।

कोर्ट ने पिछले दिनों किया था 22 पुलिसकर्मियों को बरी
सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पिछले दिनों अपने अंतिम फैसले में राजस्थान व गुजरात के शेष सभी 22 पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया था। इन पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने इस फैसले पर राहत की सांस ली। मुंबई कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व में बरी हुए टीम लीडर आईजी दिनेश एमएन सहित प्रशंसकों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ का नारा बुलंद किया था।
यह बोले थे दिनेश एमएन
”मैं बहुत खुश हूं कि हमारे सारे साथी बरी हो गए। महकमे और जनता से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार जताता हूं जिन्होंने मुश्किल घड़ी में हमारा हौसला बनाए रखा। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अब पहले से ज्यादा जोश के साथ काम करेंगे।’ — दिनेश एमएन, आईजी इंटेलीजेंस

ये था मामला

कथित एनकाउंटर के बाद गुजरात सीआईडी टीम ने आईजी दिनेश एमएन व उनकी टीम को 24 अप्रेल 2007 को गिरफ्तार किया गया। एमएन के साथ पूरी टीम पांच साल तक गुजरात के साबरमती जेल व दो साल तक नवी मुंबई की तलोजा जेल में रही थी। अप्रेल 2014 में उन्हें जमानत मिली। गौरतलब है कि मामले में सीबीआई ने भाजपा नेता सहित गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश के आईपीएस सहित 38 लोगों को आरोपी बनाया था।
अभियोजन साबित नहीं कर सका आरोप

न्यायालय ने फैसले में कहा कि इन 22 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने जो आरोप लगाए थे, वे कोर्ट में साबित नहीं हो सके। अभियोजन पक्ष की ओर से पेश साक्ष्यों व गवाहों से यह साबित नहीं हो सका कि वे इस षड्य़ंत्र में शामिल थे। सभी साक्ष्यों को देखते हुए इन्हें बरी किया जाता है।

पुलिस महकमे में खुशी का माहौल
सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट से सभी आरोपियों के बरी घोषित होने पर पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है। जैसे ही कोर्ट का फैसला सामने आया, जिला मुख्यालय के अलावा पुलिस लाइन, थानों व चौकियों पर अधिकारियों एवं जवानों ने जय हिंद का घोष करते हुए खुशी जाहिर की। कहीं पर लड्डू तो कहीं पर बर्फी बंटी। सोश्यल मीडिया पर सत्यमेव जयते के संदेश खूब वायरल हुए।

ऐसे दी थी बरी हुए पुलिस जवानों ने प्रतिक्रिया

‘बेगुनाह होते हुए भी हम पिछले 13 साल से न सिर्फ संघर्ष किया बल्कि 7 साल 5 महीने 26 दिन गुजरात के साबरमती जेल और महाराष्ट्र के तलोजा जेल में काटे हैं। यह केस देश की एजेंसियों का किस हद तक आपराधिक दुरुपयोग हो रहा है, इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है।’ — अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर
‘किसी से कोई नाराजगी नहीं है। न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। जय हिंद के साथ आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में खौफ कायम रखा जाएगा।’ — हिमांशु सिंह, इंस्पेक्टर

‘सत्य की जीत का दिन रहा। जिस काम के लिए वर्दी पहनी, उसकी पालना हर कीमत पर करते रहेंगे। जनता का जो प्यार और साथ मिला उसको हम और हमारा परिवार कभी नहीं भूल पाएंगे।‘ — श्यामसिंह, एसआइ, सेमारी थाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो