script

कोरोना के बीच दबे पांव स्वाइन फ्लू की ‘आहट’

locationउदयपुरPublished: May 24, 2020 07:26:14 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– प्रदेश में साढ़े चार माह में 116 मामले

कोरोना के बीच दबे पांव स्वाइन फ्लू की 'आहट'

कोरोना के बीच दबे पांव स्वाइन फ्लू की ‘आहट’

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. प्रदेश में कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू तो जैसे दब कर ही रह गया है, हालांकि ये वायरस भी उदयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबे पांव दस्तक दे रहा है। हालांकि कई जिले अभी इससे बचे हुए हैं, लेकिन इसके प्राथमिक लक्षण भी काफी कुछ कोरोना जैसे ही है। प्रदेश में वर्ष 2020 में अभी तक स्वाइन फ्लू से केवल एक मौत अलवर जिले में हुई है। उदयपुर में स्वाइन फ्लू के अब तक 52 नमूने जांचे गए हैं, जिसमें से 3 पॉजिटिव आए हैं। स्वाइन फ्लू में कोरोना जैसे ही लक्षण होते है, लेकिन खतरा अलग-अलग है।
—-

जिला- नमूना- पॉजिटिव

उदयपुर-52-3

जयपुर 2198- 71

अजमेर-87-6

टोंक- 87-1

नागौर- 58-2

भरतपुर-134-1

स. माधोपुर- 85-1

धौलपुर- 39-1

बीकानेर- 185-4

अलवर- 255- 7
दौसा- 133- 2

सीकर- 158- 1

झुन्झुनूं- 107- 2

जोधपुर- 119- 4

सिरोही- 1- 1

जैसलमेर- 25-2

बाड़मेर- 20-4

कोटा- 311-02

—-

इन जिलों में जीरो केस
भीलवाड़ा-38-0

करौली-77-0

चूरू-72-0

श्री गंगानगर- 55-0

हनुमानगढ़- 34- 0

पाली- 27-0

जालोर- 5-0

बारां- 38-0

झालावाड़- 114-0

बूंदी- 28- 0

बांसवाड़ा- 5- 0

चित्तौडगढ़़- 18-0
डूंगरपुर- 6- 0

प्रतापगढ़- 3-0

राजसमन्द- 4-0

—–

पूरे प्रदेश में कुल 4578 नमूने जांचे गए हैं, इनमें से 116 मामले सामने आए हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो