धीमी है रफ्तार लेकिन कोरोना बरकरार
-39 नए पॉजिटिव मिले

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में सोमवार को 39 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11206 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 605 सैंपल की कोविड जांच की गई। इसमें 566 नेगेटिव मिले। अब तक 10699 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हंै। 396 एक्टिव केस होकर 214 को होम आइसोलेशन किए हुए है एवं अब तक कोविड से 111 मृत्यु हो चुकी हैं। कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 28 केस शहरी क्षेत्र से है, इनमें 02 कोरोना वॉरियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट, 16 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र से 11 पॉजिटिव में से 3 क्लोज कांटेक्ट, 7 नए एवं 01 प्रवासी संक्रमित मिला।
02 कोरोना वारियर्स में 27 वर्षीय पुरुष चिकित्सक हयात मेंशन अश्विनी बाजार से, 100 फि ट चौराहा सवीना से 27 वर्षीय पुरुष पंचायत समिति कर्मचारी संक्रमित मिले। इसी तरह भुवाणा, जावर माइन्स, फतेहपुरा, कुराबड़, उमरड़ा, अम्बामाता, सिख कॉलोनी, प्रतापनगर, काशीपुरी, ढिंगरा सराड़ा, नार्थ सुंदरवास, माछला मगरा, भट्टियानी चौहटा, जगदीश चौक, घंटाघर, देवपुरा सराड़ा, मधुबन, पाठों की मगरी, मोती मगरी से पॉजिटिव पाए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज