उदयपुर

राज्य क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज से

classic power lifting: कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे, प्रतियोगिता के आधार पर चुनी जाएगी राज्य टीम

उदयपुरSep 10, 2019 / 02:38 am

Manish Kumar Joshi

राज्य क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज से

उदयपुर. जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में मंगलवार से भंडारी दर्शक मंडप ए गांधी ग्राउंड में राजस्थान राज्य क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 जिलों के लगभग 200 पुरुष या महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 53, 59, 66,74, 83, 93, 105, 120, 120 से अधिक भार वर्ग में होगी। महिलाओं में 43, 47, 52, 57, 63, 72,84, 84 से अधिक भार वर्ग में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडय़िों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी को स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब दिया जाएगा। प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा जो 26 से 30 सितंबर तक केरल में होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। सुबह 10.30 बजे होने वाले प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह झाला करेंगे। विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी शकील अहमद, समाजसेवी अंबा लाल साहू, युवा उद्यमी कैलाश चंद सोनी होंगे। 11 सितंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत एवं विशिष्ट अतिथि युवा उद्यमी दीपा साबला, नीलम सुयल होंगे। अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम उदयपुर दिनेश श्रीमाली करेंगे। आयोजन सचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.