scriptस्टेट कमिश्नर ने किया अवलोकन | State commissioner observed | Patrika News

स्टेट कमिश्नर ने किया अवलोकन

locationउदयपुरPublished: Jun 30, 2019 02:38:50 am

Submitted by:

Pankaj

स्काउट-गाइड की गतिविधियां देखी

State commissioner observed

स्टेट कमिश्नर ने किया अवलोकन

उदयपुर . राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर का शनिवार को स्टेट कमिश्नर रोवर डॉ. निर्मल पंवार ने अवलोकन किया। डॉ. पंवार ने कहा कि मेवाड़ से स्काउटिंग का प्रारम्भ हुआ है। डॉ. जगनाथ सिंह मेहता के समय से मेवाड़ में स्काउटिंग गाइडिंग सक्रिय रूप से संचालित है। मुझे यह कहते हुए हर्ष है कि उदयपुर मण्डल राजस्थान में स्काउटिंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। पंवार ने आह्वान किया कि रेंजर के शताब्दी वर्ष में आगामी माह अगस्त में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय रोवर रेंजर शिविर, उदयनिवास उदयपुर में राजस्थान की सहभागिता अधिकाधिक हो इसके प्रयास अभी से किया जाएं।
रोवर रेंजर सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है। उदयपुर झीलों का शहर है, झील संरक्षण के लिए रोवर रेंजर की सेवाएं लेकर झीलों को साफ सुथारा किया जाए एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी के तहत प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें। सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने मुख्यालय पर आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि गणेशलाल शर्मा, सुरेन्द्र पाण्डे, छैलबिहारी शर्मा, रेखा शर्मा सीओ स्काउट गाइड, डॉ. डीपी सिंह डूडी व्याख्यता महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, सेम्युल फ्रासिंस, कृष्णचन्द्र पुरोहित, सुरेश प्रजापत, किरण पोखरना, सुनिल सोलंकी स्काउटर गाइडर, साहिल खान, नरेन्द्र सिंह, चेतन सुथार, रमाकान्त, भाविका पालीवाल, मोहित प्रजापत, दिव्यांशराज सिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो