scriptराजस्‍थान के इस विवि में बढ़ी कुलपति की परेशान‍ियां, कुलपति पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने राज्यपाल को दूसरी बार भेजा पत्र | state government sent a letter to governor to take action on vc, mlsu | Patrika News

राजस्‍थान के इस विवि में बढ़ी कुलपति की परेशान‍ियां, कुलपति पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने राज्यपाल को दूसरी बार भेजा पत्र

locationउदयपुरPublished: Nov 12, 2019 01:36:04 pm

Submitted by:

madhulika singh

एनएसयूआई ने खोला मोर्चा, पद का दुरुपयोग कर दुबे को लाभ देने का आरोप

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैंं। राज्यपाल के जरिए कुलपति पद पर शर्मा ने कमबैक तो कर लिया लेकिन राज्य सरकार इससे खफा होकर लोकायुक्त और दूसरी जांचों के आधार पर कुलपति के खिलाफ कार्रवाई का मूड बना चुकी है। सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने दूसरी बार राज्यपाल को पत्र लिखकर कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि अगर राज्यपाल के यहां से कुलपति के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं होता है तो राज्य सरकार कुलपतियों को लेकर बनाए गए अधिनियम के आधार पर कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी। इधर, सोमवार को एनएसयूआई ने ऊपरी निर्देशों पर एक बार फिर कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई महासचिव मोहित नायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन देकर कुलपति शर्मा एवं प्रोफेसर दुबे की बर्खास्तगी की मांग की।

दिसम्बर के पहले सप्ताह में होगा कार्यकाल पूरा

कुलपति शर्मा का कार्यकाल 3 दिसम्बर को पूरा होने वाला है। ऐसे में वे चाहते हैं कि जैसे तैसे विवाद शांत रहे और कार्यकाल पूरा कर लेें

लोकायुक्त जांच में दोषी…

एनएसयूआई ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि लोकायुक्त की जांच में सामने आया कि कुलपति प्रो जे.पी.शर्मा ने आउटस्टैंडिंग केटेगरी में प्रो राजेश दुबे की भर्ती में पद का दुरुपयोग किया है। विश्वविद्यालय में हुई शैक्षणिक भर्ती में प्रो.जेपी शर्मा की भूमिका संदिग्ध रही थी। यहां तक की गैर शैक्षणिक भर्ती में लिपिक भर्ती 2018 को तो अनियमितता के चलते राजभवन ने निरस्त कर दिया था। इस दौरान कला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष जीतेश खटीक, भाग्योदय सोनी आदि मौजूद थे।
इनका कहना…

मैने कोई पद का दुरुपयोग नहीं किया। विशेषाधिकारों दिए ही प्रयोग करने के लिए है। दुबे प्रोफेसर से ही प्रोफसर पद पर आए है। सरकार ने राजभवन को क्या लिखा इसकी जानकारी नहीं है। राजभवन से पूछा जाएगा तो जवाब देंगे। विरोध प्रदर्शन सामान्य प्रक्रिया है।
प्रो जेपी शर्मा कुलपति सुविवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो