scriptउदयपुर सरस डेयरी में गौमाता प्रतिमा का अनावरण, डेयरी संघ का अनूठा प्रयास | statue unveiled in Saras Dairy, udaipur | Patrika News

उदयपुर सरस डेयरी में गौमाता प्रतिमा का अनावरण, डेयरी संघ का अनूठा प्रयास

locationउदयपुरPublished: Sep 25, 2018 11:35:45 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

cow statue unveils

सरस डेयरी मे गौमाता प्रतिमा का अनावरण

प्रमोद सोनी/उदयपुर. दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में स्थापित गौमाता की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। गृहमंत्री ने भारतीय संस्कृति में गौमाता को पूजनीय बताते हुए डेयरी संघ के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। उन्होंने डेयरी संघ द्वारा किये जा रहे नवाचारों एवं कार्यों को भी सराहा।
दुग्ध संघ अध्यक्ष डाॅ. गीता पटेल ने स्वागत उद्बोधन पश्चात डेयरी परिसर मे गाय की प्रतिमा की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया और गाय के दूध को अमृत मानते हुये इसका मानव जीवन हेतु स्वास्थ्यवर्धक, पौष्टिकता पूर्ण एवं बच्चों मे मानसिक विकास हेतु उपयोगी बताया। समारोह में पर्यटन विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की यह परिकल्पना थी कि ग्रामीण परिवेश मे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर अनत्येादय योजना का लाभ पहुंचाकर आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।
समारोह मे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला सहकार संघ के अध्यक्ष डायालाल लबाना, अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य भंवर सिंह पंवार, सहकार भारती के शांतिलाल शर्मा,राजेश चित्तौड़ा, सहकारी विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार पी.पी. माण्डोत, उप रजिस्ट्रार राजकुमार खांडिया, सचिव भूिम विकास बैंक नानालाल चावला, उदयपुर सेन्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक के प्रबंध संचालक डाॅ. अश्विनी वशिष्ठ, उदयपुर महिला समृद्वि बैंक की अध्यक्ष श्रीमती विधाकरण अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत, उदयपुर सहकारी थोक भंडार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट, नाहर सिंह, उद्योगपति टीकम सिंह रावं तथा बड़ी संख्या मे दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, सचिव, दुग्ध उत्पादक, संघ के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे। दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग ने आभार जताया।
सरस लाडली योजना का दिया लाभ

कार्यक्रम में दुग्ध संघ की अनूठी सरस लाडली योजनांतगत परिवार मे पुत्री के जन्म पर गुड़ा व भारिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव देवी सिंह एवं पदम सिंह को दुग्ध उत्पादक सदस्य परिवार हेतु 5500 की राशि सावधि जमा संघ की ओर से प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो