scriptमगरमच्छ आने से हड़कंप | stirred up by crocodile arrival | Patrika News

मगरमच्छ आने से हड़कंप

locationउदयपुरPublished: Jul 28, 2021 06:58:14 pm

Submitted by:

surendra rao

दशहत में ग्रामीण : रातभर ग्रामीण जागे और ४ घंटे तक चला रेस्क्यू तब आया पकड़ में

stirred up by crocodile arrival

मगरमच्छ आने से हड़कंप

गींगला. (उदयपुर). उदयपुर जिले के कुराबड़ क्षेत्र के खेड़ी गांव में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। सोमवार देर रात ग्रामीणों को मगरमच्छ नजर आया तब से ही अफ रा तफ री के साथ भय के साये में रात गुजारने लगे और इधर इधर रखवाली में लगे रहे। आधी रात से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन का सिलसिला अलसुबह तक जारी रहा, तब कहीं पकड़ में आ सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मगरमच्छ ने जमकर उत्पात मचाया और घरों की दहलीज तक भी आ पहुंचा।
कुराबड़ के खेड़ी गांव में एक बाड़े में फ ूंक मारने पर मगरमच्छ दिखने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर लकड़ी-डंडों की मदद से उसे बाहर निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन मगरमच्छ के आक्रमक होने से ग्रामीण भी परेशान हो गए। मोबाइल की रोशनी में ग्रामीण आधी रात तक कड़ी मशक्कत कर उसे पकडऩे की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकामयाब रहे। बाद में भाजपा कुराबड़ मण्डल के महामंत्री वाला राम पटेल ने क्षेत्रीय वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची।

ट्रेंडिंग वीडियो