scriptठसाठस भरे ट्रेलर को रुकवाया | Stop a cheeky trailer | Patrika News

ठसाठस भरे ट्रेलर को रुकवाया

locationउदयपुरPublished: Mar 27, 2020 07:42:44 pm

Submitted by:

surendra rao

ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर संक्रमण की दी जानकारी

Stop a cheeky trailer

ठसाठस भरे ट्रेलर को रुकवाया

उदयपुर. गोगुंदा. पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे एक टे्रलर को रुकवाया गया तो उसमे ठसाठस ग्रामीण बैठे थे। जिस पर उनकी जांच कर संक्रमण के बारे मे बताते हुए लॉक डाउन की पालना करने को कहा। टे्रलर में सवार सभी श्रमिक थे, जो पिंडवाड़ा से अपने गांव चितौडग़ढ़ जा रहे थे।लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर तय मूल्य से अधिक राशि लेने की ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच विके्रताओं को पाबंद किया। आइसोलेशन नहीं लेने पर तीन जनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बावलवाड़ा. विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दयाराम परमार ने राजस्थान व गुजरात सीमा पर रतनपुर, झांझरी एवं राणी का निरीक्षण किया। विधायक डॉ. परमार ने महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले लोगों के लिए रतनपुर सीमा पर बसों की व्यवस्था की है। जिससे लोग अपने घर तक आसानी से पहुंच सके और इसके लिए गुजरात के अधिकारियों से सम्पर्क भी बनाये हुए हंै । उन्होने गुजरात बोर्डर राणी सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान खेरवाडा उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार को लोगों को लाने के लिए एक बस लगाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो