उदयपुर

चैन्नई से आएंगे दो शुतरमुर्ग, उदयपुर बायो पार्क में नए मेहमान के इंतजार में

र लाख रुपए का किया भुगतान

उदयपुरOct 05, 2019 / 01:58 pm

Mukesh Hingar

Wildlife Count in bhilwara

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में दो शुतरमुर्ग पक्षी आने वाले है। इन नए मेहमानों का सबको इंतजार है। बायो पार्क में शुतरमुर्ग को लाने के लिए वन विभाग ने राशि का भुगतान किया है। वन विभाग की टीम चैन्नई गई हुई है जो जल्द ही शुतरमुर्ग बायो पार्क लेकर उदयपुर आएगी। वैसे बायो पार्क में अभी एक मादा शुतरमुर्ग है और शुतरमुर्ग के परिवार को बढ़ाने की कवायद की जा रही है, इसी के तहत चैन्नई के पशुपालन विश्वविद्यालय के फॉर्म से दो मादा शुतरमुर्ग लाए जा रहे है। इसके लिए वन विभाग ने प्रति शुतरमुर्ग दो-दो लाख रुपए का भुगतान किया है।
पांव फ‍िसला और सीधा ग‍िरा नदी में, डूबने से हुई मौत, गोताखोरोंं ने आधे घंटे में न‍िकाला शव


दौडने का शौकीन होता है शुतरमुर्ग
दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग जमीन पर दौड़ता है। जानकार बताते है कि शुतरमुर्ग दौडऩे का शौकीन होता है। ऐसे में उसका पिंजरा भी अपेक्षाकृत लंबा होता है। पक्षीविद् बताते है कि पक्षी के पैर पर सिर्फ दो ही उंगलियां ही होती है तथा इनके पंख करीबन दो मीटर के होते है। यह अलग बात है कि इनके पंख उडऩे के लिए इस्तेमाल नहीं होते है, वरन उनके बच्चों को छांव देते है।

Home / Udaipur / चैन्नई से आएंगे दो शुतरमुर्ग, उदयपुर बायो पार्क में नए मेहमान के इंतजार में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.