scriptउदयपुर में पुलिस पहरे में हो रहा छात्रसंघ चुनाव, 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़ | Student Election 2019, Student Election In Rajasthan, MLSU, Udaipur | Patrika News

उदयपुर में पुलिस पहरे में हो रहा छात्रसंघ चुनाव, 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़

locationउदयपुरPublished: Aug 27, 2019 12:24:26 pm

Submitted by:

madhulika singh

शहर में सुबह से बारिश की वजह से मतदान की धीमी शुरुआत हुुुुई, 1 बजे तक चलेगा मतदान

उदयपुर में पुलिस पहरे में हो रहा छात्रसंघ चुनाव, 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़

उदयपुर में पुलिस पहरे में हो रहा छात्रसंघ चुनाव, 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़

उदयपुर. छात्रसंघ चुनाव को लेकर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया । लेकिन, शहर में सुबह से बारिश की वजह से मतदान की धीमी शुरुआत हुुुुई। सुु‍विवि के संघटक कॉलेज साइंस व कॉमर्स में मतदान के ल‍िए विद्यार्थियों की कतारें लगी रहीं। वहींं शांं‍ति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के ल‍िए पुलिस जाप्‍ता तैनात रहा। उदयपुर सुविवि के कॉमर्स कॉलेज में 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर, मीरा कन्‍या महाविद्यालय में भी मतदान को लेकर छात्राएं उत्‍साहित दिखीं। दोपहर 12 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा। 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।
सुखाडिय़ा विवि केन्द्रीय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निखिलराज सिंह और इसी संगठन से बागी होकर एनएसयूआई में गए मोहित शर्मा में सीधा मुकाबला है। विश्वविद्यालय के मतदाता तय करेंगे कि 24वां छात्रसंघ अध्यक्ष कौन बनेगा।
लाखों में पहुंचा चुनाव खर्च

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत प्रत्याशी की चुनाव खर्च सीमा केवल 5 हजार रुपए है लेकिन सुखाडिय़ा विवि में प्रत्याशियों का खर्च लाखों में पहुंच गया है। शहर में जगह-जगह भोज-पार्टियां हुई, वहीं डीजे लगाकर डांस पार्टी भी व्यवस्था की गई। छात्रों के अलावा छात्राओं के लिए भी कैफेटेरिया में खर्च किया गया। पिछले कुछ दिनों में फिल्म शो भी खूब दिखा गए।
उदयपुर में पुलिस पहरे में हो रहा छात्रसंघ चुनाव, 2 छात्र फर्जी मतदान करने के प्रयास में पकडे़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो