scriptstudent elections 2018 : उदयपुर में यहां पांच मतदान केन्द्रों के 29 बूथ पर डलेंगे वोट | student elections in udaipur | Patrika News

student elections 2018 : उदयपुर में यहां पांच मतदान केन्द्रों के 29 बूथ पर डलेंगे वोट

locationउदयपुरPublished: Aug 29, 2018 08:16:36 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

student elections

पांच मतदान केन्द्रों के 29 बूथ पर डलेंगे वोट

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. छात्रसंघ चुनावों को लेकर कुलपति प्रो.जेपी शर्मा और रजिस्ट्रार एचएस भाटी ने मुख्य चुनाव अधिकारी सहित सभी कॉलेजों के डीन व छात्र कल्याण अधिष्ठाताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूरी सतर्कता से निष्पक्ष चुनाव करवाने एवं जरूरत होने पर पुलिस की मदद लेने के निर्देश दिए।
पांच घंटे तक डलेंगे वोट
मतदान 31 अगस्त को सुबह आठ से 1 बजे तक होगा। विद्यार्थियों सहित स्टाफ व अन्य किसी को भी बगैर परिचय पत्र प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यहां तक की वाहनों के भी कोड परिचय पत्र बनेंगे। कर्मचारियों व फैकल्टी सदस्यों को भी परिचय पत्र जारी कर दिए गए है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता जारी कर रहे है। बुधवार सुबह दस से 12 बजे तक प्रत्याशियों के एजेन्टों के परिचय पत्र बनाए गए। प्रत्येक प्रत्याशी का एक एक एजेन्ट पोलिंग बूथ पर बैठेंगे।
इन कॉलेजों में इतने बूथ

कॉलेज…बूथ
वाणिज्य महा. 7

वाणिज्य भवन 3
विज्ञान महाविद्यालय 10

कला महाविद्यालय 7
विधि महाविद्यालय 2

आज अपराह्न तीन बजे तक देंगे परिचय पत्र

READ MORE : पांव पकड़े, मानी गलती, उतारे पोस्टर- दो मामले दर्ज…पुलिस कार्रवाई होते, प्रत्याशी दौड़ा समर्थकों के साथ

बारिश में धुल गया छात्र संवाद

उदयपुर. सुखाडिय़ा विवि की ओर से मंगलवार को आयोजित छात्र संवाद बारिश में धुल गया। दोपहर एक बजे कार्यक्रम शुरू होना था, लेकिन दो बजे तक यहां केवल तीन छात्र पहुंचे। आयोजकों की संख्या भी गिनी-चुनी ही थी। कुछ आयोजकों ने तो यहां तक कह दिया कि छात्र प्रतिनिधि बोलना नहीं जानते इसलिए यहां आने से घबरा रहे हैं। पूरी व्यवस्थाएं धरी की धरी ही रह गई और कार्यक्रम नही हो पाया। कई मीडियाकर्मी समय पूर्व ही वहां पहुंचे, लेकिन तय समय के बाद भी आयोजन शुरू नहीं होने से लौट गए।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ बीएल वर्मा, बालुदान बारहट, अजीत भाभोर, डॉ. कैलाश गुर्जर, विनीत सोनी, ज्योति चौधरी, हर्षिता, दिग्विजय भटनागर आदि पहुंचे थे। बारिश का खासा असर रहा। हालांकि वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ। करीब 30 विद्यार्थी जरूर आए थे। कुछ छात्र प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो