scriptछात्रसंघ चुनाव : उदयपुर में उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते पहुंचे | Student Union Election In Udaipur Nomination Filing Started MLSU MPUAT | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव : उदयपुर में उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते पहुंचे

locationउदयपुरPublished: Aug 30, 2017 02:56:21 pm

Submitted by:

krishna tanwar

नामांकन को लेकर प्रत्‍याशियों में उत्साह

MLSU
उदयपुर . उदयपुर संभाग में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को उम्मीदवारों ने नामांकन भरे । नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रत्‍याशियों में उत्साह का माहौल रहा । उम्मीदवार रैलियों से अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे। सुविवि से एबीवीपी से अध्यक्ष के लिए भवानी शंकर बोरीवाल और एनएसयूआई से रौनक गर्ग ने नामांकन भरा। इसके अलावा उपाध्यक्षों व अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे। नामांकन पत्रों की जांच के साथ आपत्तियां अपराह्न 3 से 5 बजे तक ली जाएंगी। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन गुरुवार सुबह 10 बजे होगा, जिसके बाद 11 से 2 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी।
READ MORE: छात्रसंघ चुनाव : उदयपुर के इस कृषि विवि में बाहरी तय करते हैं चुनावी समीकरण, जातिगत राजनीति भी करती है प्रभावित

इधर, मीरा कन्या महाविद्यालय में भी नामांकन भरा गया। इसके लिए छात्राएं भी पूरे जोशोखरोश में पहुंचीं। कॉलेज में उम्मीदवार अपनी समर्थक छात्राओं के साथ ढोल-ढमाकों पर नाचते-गाते पहुंची। एमजी कॉलेज में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर शिवानी सोनी, उपाध्यक्ष मीना डामोर, महासचिव मीनाक्षी पुष्करणा व संयुक्त सचिव पद के लिए तनिषा परिहार को उम्मीदवारी दी। परिषद के सुविवि केन्द्रीय पैनल पर सभी प्रत्याशी मावली ब्लॉक से हैं।
READ MORE: Student union election at udaipur: अभी से चुनाव घिरे विवादों में, प्रत्याशी ने लगाया एबीवीपी पर टिकट बेचने का आरोप

मनमानी के आरोप
टिकट नहीं मिलने पर दावेदारों ने संगठनों पर मनमानी व बाहरी लोगों को टिकट देने के आरोप भी लगाया हैं। हंसा रेगर ने कहा कि एनएसयूआई ने धोखा दिया। अब वह निर्दलीय लड़ेगी। एबीवीपी के हिमांशु जैन ने कहा कि हम सिर्फ जाजम बिछाने के लिए हैं। संगठन के लिए बरसों काम किया, लेकिन यह परिणाम मिला। अब निर्दलीय लडेंग़े। सुविवि पूर्व महासचिव प्रफुल्ल वर्मा ने कहा कि संगठन मेहनत करने वालों को टिकट नहीं देकर मनमानी कर रहा है। ऐसा रहा तो नए कार्यकर्ता कैसे जुड़ेंगे। कला महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष ने भी एबीवीपी छोडऩे की घोषणा की।
MG COLLEGE
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो