scriptअधिष्ठाता से उलझे छात्र, बोले साफ पानी पिलाओ | students spoke against dean | Patrika News

अधिष्ठाता से उलझे छात्र, बोले साफ पानी पिलाओ

locationउदयपुरPublished: Dec 10, 2019 02:14:11 am

Submitted by:

surendra rao

कला महाविद्यालय में विभिन्न मांगो को लेकर छात्रसंघ का प्रदर्शन

students spoke against dean

अधिष्ठाता से उलझे छात्र, बोले साफ पानी पिलाओ

उदयपुर.पीने के लिए शुद्ध पानी की मांग को लेकर सोमवार को सुखाडि़या विश्वविद्यालय के संगटक कला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत छात्रों ने अधिष्ठाता कार्यालय में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाए कि केवल अधिष्ठाता कार्यालय के अलावा कॉलेज में कहीं भी शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं है। साथ ही जो छात्र- छात्राएं खेलों में उमदा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हंे महाविद्यालय की ओर से किसी भी तरह का पुरस्कार नहीं दिया जाता है, जबकि खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाना चाहिए। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष जितेश खटीक, भाग्योदय सोनी और छात्र नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा। इसमें कक्षा कक्ष की नियमित सफाई, डस्टबिन की व्यवस्था, महाविद्यालय के गार्डन में
बेंच की व्यवस्था करने जैसी प्रमुख मांगंे शामिल की गई। अधिष्ठाता ने एक सप्ताह में इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेन का आश्वासन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो