scriptविमानों का समर शेडयूल तैयार, 1 मई से बदल जाएगा कई उड़ानों का समय | Summer schedule time of many flights will change from May 1 | Patrika News

विमानों का समर शेडयूल तैयार, 1 मई से बदल जाएगा कई उड़ानों का समय

locationउदयपुरPublished: Apr 29, 2023 03:36:59 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Time Table Of Flight From Rajasthan : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 1 मई से विमानों का समर शेडयूल लागू करेगा। इसके साथ प्रदेश में उड़ानों का समय बदल जाएगा।

busiest_airline_route.jpg

Delhi-Mumbai is the busiest airline route in India. know about second busiest

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 1 मई से विमानों का समर शेडयूल लागू करेगा। इसके साथ प्रदेश में उड़ानों का समय बदल जाएगा। इसमें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर का हवाईअडडा शामिल है। इसके अंतर्गत कई उड़ानों का समय बदल दिया जाएगा। इसके अलावा कई नई सेवाएं शुरू और बंद की जा सकती है। गौरतलब है कि हर साल ही यह व्यवस्था जरूरतों के अनुसार की जाती है।

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर लागू हुए समर शेड्यूल में एयर इंडिया की उदयपुर-दिल्ली की फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया गया है। अब 1 मई से उदयपुर-दिल्ली-उदयपुर की फ्लाइट का समय बदल जाएगा। दरअसल, एयर इंडिया की उड़ान एआई 469 दिल्ली से 10.55 बजे रवाना होगी, जो 12.15 पर उदयपुर पहुंचेगी। वहीं, एआई 470 की उड़ान उदयपुर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 2.30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

एयर इंडिया की मैनेजर चारूलता शर्मा ने बताया कि उदयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय परिवर्तित कर दिया गया है। जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। ये परिवर्तित समय 1 मई से लागू हो जाएगा। पहले उदयपुर से ये उड़ान 3.05 बजे रवाना होती थी और यात्री शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचा करते थे, वह अब दोपहर 2.30 बजे के करीब ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। इससे उनको कहीं ओर की कनेक्टिंग फ्लाइट लेने में भी आसानी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो