scriptसम्मान समारोह के नाम रहा रविवार | Sunday was in honor of ceremony | Patrika News

सम्मान समारोह के नाम रहा रविवार

locationउदयपुरPublished: Dec 09, 2019 01:56:38 am

Submitted by:

Pankaj

विभिन्न संगठनों की ओर से हुए आयोजन

सम्मान समारोह के नाम रहा रविवार

सम्मान समारोह के नाम रहा रविवार

उदयपुर . नगर निगम का नया बोर्ड बनने के बाद महापौर, उपमहापौर और पार्षदों के सम्मान का सिलसिला जारी है। विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों की ओर से वृहद स्तर पर समारोह के माध्यम से बोर्ड पदाधिकारियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार के अवकाश का दिन होने से विभिन्न संगठनों, संस्थाओं की ओर से समारोह हुआ।
वरिष्ठजनों ने सराहा

महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से वि.स. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया की मौजूदगी में सम्मान समारोह हुआ। महापौर गोविन्दसिंह टांक और उपमहापौर पारस सिंघवी का सम्मान किया गया। आयोजन विज्ञान समिति अशोक नगर में हुआ। महासचिव भंवर सेठ, अध्यक्ष चोसरलाल कच्छारा, महापौर टांक, उपमहापौर सिंघवी, के.एस. मोगरा, कालूलाल नागौरी, फतहलाल नागौरी, कृष्णचन्द्र श्रीमाली, मानमल कुदाल, नवल पगारिया, राजेन्द्र खोखावत ने विचार व्यक्त किए। प्रो. बी.एल. वर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, एन.एस. खमेसरा मौजूद थे।
कुमावत समाज ने किया अभिनंदन

क्षत्रिय कुमावत विकास संस्थान, मातृशक्ति और केएसजी की ओर से भवगीत ग्रीन पार्क में समारोह हुआ। महापौर टांक और पार्षद नेहा कुमावत का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष कटारिया, विशिष्ट अतिथि कुमावत समाज पांच खेड़ा के पूर्व अध्यक्ष मोडीराम बातरा, उपमहापौर सिंघवी, क्षत्रिय कुमावत विकास संस्थान संरक्षक, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने महापौर टांक और पार्षद नेहा का अभिनंदन किया। अध्यक्ष योगेश चोरमा, संरक्षक गीतादेवी चौरमा, अध्यक्ष योगेश चौरमा, महामंत्री खुशवेन्द्र रैणा, पूर्व अध्यक्ष सुधीर पालडिय़ा, उपाध्यक्ष हरीश ईठारा, डॉ. मोनिका कांकरवाल, महामंत्री सीता मालीवाल, उपाध्यक्ष ललिता गोठवाल आदि की मौजूदगी रही।
गुरुद्वारे में पार्षद का सम्मान

गुरुद्वारा सचखण्ड दरबार में वार्ड-35 की पार्षद मोनिका गुर्जर का सम्मान किया। प्रवक्ता रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि ज्ञानी अजित सिंह ने सम्मानित किया। गुरुद्वारा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलुजा, आयुष अरोड़ा, जगजीत सिंह, जसबीर सिंह, प्रवीण सिंह, रिमी अरोड़ा, जसविंदर कौर, सतिंदर कौर, मीना अरोड़ा मौजूद थी।
इधर, 16 वैश्य पार्षदों का सम्मान

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से सेक्टर 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित वैश्य पार्षदों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि वि.स. नेता प्रतिपक्ष कटारिया थे। उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, चन्द्रसिंह कोठारी, डूंगरपुर सभापति और उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन संरक्षक केके गुप्ता बतौर अतिथि मौजूद थे। उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष अनिल नाहर ने आगामी समय में सामाजिक स्तर पर सुधार कार्यों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, युवा प्रकोष्ठ के पंकज तोषनीवाल, महामंत्री केएम जिन्दल, आलोक पगारिया मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो