उदयपुरPublished: Sep 27, 2023 06:43:09 pm
Madhusudan Sharma
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से होने वाले प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उच्च प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें, ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें।
उदयपुर. जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से होने वाले प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उच्च प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें, ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें। पोसवाल बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय आईसीआईसीआई आरसेटी सलाहकार समिति की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर-सेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कोई युवा यदि किसी ट्रेड में उच्च प्रशिक्षण में रुचि दिखाता है तो उसे उचित मार्गदर्शन दिया जाए। आरसेटी का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही स्वावलंबी बनाना भी है।