script

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : स्वच्छता जांचने-देखने आई टीम, नहीं मिली निगम की टीम से

locationउदयपुरPublished: Jan 22, 2020 11:25:02 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

नगर निगम उदयपुर Udaipur Nagar Nigam

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की परीक्षा में मौखिक परीक्षा लेने के लिए केन्द्रीय टीम उदयपुर Udaipur Nagar Nigam आकर भी चली गई। टीम ने यहां करीब चार दिन रुककर शहर का विजिट किया और लोगों से फीडबैक लिया और बाद में अपनी आंखों से साफ-सफाई भी देखी और तस्वीरें भी कैमरें में कैद की। खास बात यह है कि टीम नगर निगम वालों से मिली भी नहीं और चुपचाप अपना काम कर लौट गई।
टीम पिछले सप्ताह ही उदयपुर आई। टीम ने सुबह और शाम को अलग-अलग इलाकों, कॉलोनियों व सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की जांच की। साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी जांच की, वहां लोगों से फीडबैक भी लिए। टीम ने यहां कच्ची बस्ती के पास के इलाकों को भी जांचा। सूत्रों ने बताया कि टीम के जो सवाल थे उसके जवाब भी लोगों ने अच्छे दिए, ये भी बता दिया कि यहां पर सूखा-गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाता है। वैसे स्वयं कचरा अलग-अलग देते है या एक साथ इस पर कुछ लोगों के सवालों ने उलझाया जरूर। टीम ने कचरें के निस्तारण व सब स्टेशन आदि के लिए किए गए प्रयासों को भी मौके पर जाकर देखा। निगम की टीम के लोगों से टीम ने सम्पर्क नहीं किया और अपने स्तर पर जांच की। टीम जब उदयपुर से रवाना हुई उस दिन नगर निगम में भी पता चला कि टीम आकर चली गई। बता दे उदयपुर 2019 में 137 वें स्थान पर रहा।

टीम ने उदयपुर वालों से इनमें से पूछे सवाल
– आप साफ-सफाई से खुश है या नहीं
– पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा रखा है, पता है या नहीं, आप उपयोग नहीं करते
– शहर में कचरे को रिसाइकल किया जा रहा है या हनंी
– मोहल्ले में कचरा प्रतिदिन उठाया जा रहा है या नहीं, गाड़ी आती है या नहीं
– जो कचरा उठाते है वे गीली-सूखा कचरा अलग-अलग कर देते है या नहीं
– अपने घर में ही होम कम्पोस्टिग की खाद बनाते है क्या, आपको इसकी जानकारी है या नहीं
– आपके शहर के शौचालय गूगल मैप पर है या नहीं, आपको इसके बारे में पता है क्या
– शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई कैसी है
– स्वच्छ सर्वेक्षण में आपका कोई योगदान, श्रमदान किया या नहीं
– स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में क्या पता है
– उदयपुर इस सर्वेक्षण में भाग ले रहा है, पता है आपको या नहीं, किसी कर्मचारी ने बताया या नहीं
– शहर में शौचालय साफ-सुथरे है या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो