scriptस्वच्छता एप में ये है उदयपुर की स्थिति, अफसरों व कार्मिकों को लगाया फील्ड में, पार्षद भी एप डाउनलोड करा रहे | swachhata app udaipur | Patrika News

स्वच्छता एप में ये है उदयपुर की स्थिति, अफसरों व कार्मिकों को लगाया फील्ड में, पार्षद भी एप डाउनलोड करा रहे

locationउदयपुरPublished: Dec 28, 2017 12:14:20 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

उदयपुर. नए वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है और इसके नम्बर गेम में स्वच्छता एप भी शामिल है।

swachhata app udaipur
उदयपुर . नए वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है और इसके नम्बर गेम में स्वच्छता एप भी शामिल है। ऐसे में अच्छे नंबर लाने के लिए इन दिनों नगर निगम की पूरी टीम लोगों को मोबाइल में एप को डाउनलोड करवाने में लगी है। निगम के अधिकारी, इंजीनियर्स व कार्मिकों को इन दिनों फील्ड में भेजा जा रहा है, जो लोगों से एप डाउनलोड कराने के साथ ही स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं। स्वच्छता एप मामले में हमारा आंकड़ा गत माह एक हजार भी पार नहीं कर पाया था।
इस पर आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने स्वच्छता से जुड़ी टीमों से एप डाउनलोड कराने पर जोर देने को कहा। महापौर ने पार्षदों और आयुक्त ने अफसरों को एप डाउनलोड कराने में लगाया। बुधवार सुबह तक उदयपुर में 8000 से ज्यादा लोगों ने यह एप डाउनलोड कर लिया है।

करें एप डाउनलोड
आप भी प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता-एमओएचयूए एप डाउनलोड करें। इस एप के डाउनलोड करने से भी हमारे शहर के नंबर बढ़ेंगे और इसमें आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
READ MORE: शिल्पग्राम उत्सव में खुब मची सिद्दी धमाल, पुंग चोलम व भांगड़ा की धूम


एप डाउनलोड करने के लिए हमारे सभी पार्षद, अधिकारी और स्टाफ लग चुका है। जैसे हमारे शहरवासियों ने स्मार्ट सिटी लाने के लिए अभियान चलाकर अपने सुझाव दिए ठीक उसी प्रकार इस एप का डाउनलोड करें और समस्याएं हम तक पहुंचाए। स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन की महत्वपूर्ण भागीदारी जरूरी है इसलिए वे अभियान में पूरा साथ दें।
– चन्द्रसिंह कोठारी, महापौर, नगरनिगम
ये अपनाए तरीके
सोशल मीडिया पर एप का लिंक वायरल कर
गुरु गोविंद के प्रकाश महोत्सव पर
धार्मिक एवं अन्य आयोजनों में
कॉलेजों व इंस्ट्ीटयूट में एक साथ
चौराहों पर काउंटर लगाकर
नगर निगम के अपने स्टाफ और परिजनों से
पार्षदों और उनके परिजनों से
उदयपुर की स्थिति

8125 सिटीजन ने एप डाउनलोड की
3429 सक्रिय सिटीजन एप पर
4696 असक्रिय सिटीजन एप पर
5086 शिकायतें एप पर दर्ज हुई
719 शिकायतों की लोकेशन नहीं
59 शिकायतें संबंधित सेक्शन को भेजी
3660 शिकायतों का समाधान किया
492 सीमा से बाहर की होने से निरस्त की
51वीं रैंक उदयपुर की दस लाख वाले शहरों में
(आंकड़े बुधवार तक के)

स्वच्छता एप का रैंकिंग में फायदा
10 प्रतिशत से अधिक घरों द्वारा एप डाउनलोड करने पर 160 अंक
06 से अधिक एवं 10 प्रति. से कम डाउनलोड करने पर 100 अंक
2.5 प्रतिशत से अधिक व 6 प्रतिशत से कम डाउनलोड करने पर 40 अंक
2.5 प्रतिशत से कम डाउनलोड करने पर 00 अंक मिलेगा

शिकायत के समय सीमा में समाधान तो ये फायदे
100 प्रतिशत शिकायतों का समय सीमा में निवारण पर 160 अंक
80 से 90 प्रतिशत शिकायतों का समय सीमा में निवारण पर 120 अंक
60 से 79 प्रतिशत शिकायतों का समय सीमा में निवारण पर 80 अंक
40-59 प्रतिशत शिकायतों का समय सीमा में निवारण पर 20 अंक
40 प्रतिशत से कम शिकायतों का समय सीमा में निवारण पर 00
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो