scriptस्वच्छता सर्वेक्षण 2018: राजे-कृपलानी के गृह क्षेत्र ही पिछड़े, कई मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र के निकाय शहर सर्विस लेवल प्रोग्रेस में फिसड्डी | swachta survekshan 2018, ranking of cities, udaipur | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018: राजे-कृपलानी के गृह क्षेत्र ही पिछड़े, कई मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र के निकाय शहर सर्विस लेवल प्रोग्रेस में फिसड्डी

locationउदयपुरPublished: Jun 25, 2018 02:27:19 pm

Submitted by:

Jyoti Jain

उदयपुर. इसका नतीजा है कि सर्वेक्षण में सर्विस लेवल प्रोग्रेस चेप्टर के 1400 नंबर की परीक्षा में ये फिसड्डी साबित हुए।

swachta survekshan 2018, ranking of cities, udaipur

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018: राजे-कृपलानी के गृह क्षेत्र ही पिछड़े, कई मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र के निकाय शहर सर्विस लेवल प्रोग्रेस में फिसड्डी

उदयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में प्रदेश की मुखिया वसुंधरा राजे व नगरीय विकास (यूडीएच) मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित कई मंत्रियों के गृह क्षेत्र के निकाय ही दस्तावेजों का संधारण करने और इसके स्मार्ट तरीके से प्रजेंटेशन में पिछड़ गए। इसका नतीजा है कि सर्वेक्षण में सर्विस लेवल प्रोग्रेस चेप्टर के 1400 नंबर की परीक्षा में ये फिसड्डी साबित हुए। इसमें इन शहरों के बेहतर नंबर आते तो सीधे-सीधे उनकी रैंकिंग सुधर जाती।
READ MORE: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उदयपुर में अचानक हुई तबियत खराब, डॉकटर ने कहा इस वजह से बिगड़ी तबियत


सर्वेक्षण के पार्ट-1 में सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 1400 नंबर थे। इसमें इन निकायों में 50 प्रतिशत से कम अंक मिले। इस चेप्टर में जो नंबर दिए गए, वे निकायों के साल भर के दस्तावेजों के संधारण पर निर्भर थे। रिकार्ड का संधारण बेहतर नहीं करने, समय पर नहीं करने या व्यवस्थित नहीं करने पर अच्छे नंबर नहीं मिले। इसमें डीपीआर, लॉगबुक, गत वर्ष किए कार्यों के रिकार्ड सहित कई तरह के दस्तावेज शामिल थे।
READ MORE: झीलों की नगरी कहलाने वाले उदयपुर के पास झीलों के रखरखाव के लिए ही बजट नहीं, इतने लाख रुपए की हैं जरूरत

एक-डेढ़ और दो किमी

रैंक निकाय सर्विस लेवल प्रोग्रेस में मिले अंक
651 झालावाड़ 182
240 निम्बाहेड़ा 286.61
153 प्रतापगढ़ 246
790 बांसवाड़ा 44
126 डूंगरपुर 359
106 अजमेर 526
85 उदयपुर 564
READ MORE: उदयपुर का ये परिवार बना सबके लिये मिसाल, लौटाया भारी भरकम टीका, खबर पढ़कर आप भी करेंगे इनकी तारीफ

झालावाड़-निम्बाहेड़ा नहीं मिले पासिंग मार्क
इस चेप्टर में कुल 1400 नंबर थे, जिसमें मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ को 182 और स्वच्छता सर्वेक्षण की कमान संभाल रहे यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के क्षेत्र निम्बाहेड़ा को 286 नंबर ही मिले। इसी प्रकार मंत्री नंदलाल मीणा का प्रतापगढ़, मंत्री धनसिंह रावत का बांसवाड़ा क्षेत्र भी इस चेप्टर में पिछड़े हैं। इसी प्रकार मंत्री नंदलाल मीणा का प्रतापगढ़, मंत्री धनसिंह रावत का बांसवाड़ा क्षेत्र भी इस चेप्टर में पिछड़े हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो