उदयपुर

VIDEO : लोक और सूफी संगीत की स्वर लहरियों पर जमकर झूमे लोग, देखें वीडियो…

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 19, 2018 / 11:38 am

Sikander Veer Pareek

VIDEO : लोक और सूफी संगीत की स्वर लहरियों पर जमकर झूमे लोग, देखें वीडियो…

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित पांच दिवसीय शरद रंग उत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस बीच छुट्टी के दिन देसी-विदेशी सैलानियों के अलावा अनेक शहरवासियों ने परिजनों व मित्रों संग शिल्पग्राम पहुंचकर फूड फेस्टिवल में अनेक राज्यों के विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान बंजारा रंगमंच पर म्यूजिक मेकर्स कलाकार अरुण सनाढ्य, राजेश जोशी व कोंपल शर्मा ने अपने अंदाज में गाए सदाबहार नगमों से श्रोताओं की दाद पाईं। इनके साथ की बोर्ड पर मंगेश्वर, आक्टोपेड पर जितेश सोलंकी, कोंगो-ढोलक पर संजय वर्मा और गिटार पर हिमांशु लोहार ने संगत की। इधर, कलांगन परिसर में भपंग वादक यूसुफ और दल ने आगंतुकों का दिल जीता। वहीं, चौपाल पर सहरिया कलाकारों के स्वांग नृत्य को देखने लोगों की खासी भीड़ जुटी रही। सुरीले संगीत से सुहानी हुई सर्द शाम शरद रंगोत्सव की आखरी शाम मुक्ताकाशी मंच पर जयपुर से आए स्वराग बैण्ड कलाकारों ने गिरीराज पुरोहित के नेतृत्व में अपनी सुमधुर गायकी और धुनों से सुर रसिकों का मन मोह लिया।
 

READ MORE : VIDEO : ‘नाद त्रयी’ में झलका लोक और शास्त्रीय धुनों का अनूठा संगम, देखें वीडियो…


इस अवसर पर दल के गायक आसिफ खान ने ‘पधारो म्हारे देस..’ सुनाकर कार्यक्रम का आगाज किया। बाद में ‘सानु इक पल चैन ना आवे…’ ‘दमादम मस्त कलंदर..’ ‘नित खैर मांगा सोणिया मैं तेरी..’ और ‘सासू मांगे कूकड़ी…’ जैसे प्रचलित लोक व सूफी गीतों को सितार, तबले, ड्रम, खड़ताल व गिटार सहित अनेक वाद्य यंत्रों की संगत से नई जान फंूक दी। इसके बाद कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति इंस्ट्रूमेन्टल फ्यूजन में सितार व खड़ताल पर आरिफ खान, सेक्सोफोन पर तसरूफ अली, तबले पर निशाद कावा, ड्रम पर साजिद खान तथा गिटार पर मैल्विन ने अपने हुनर का जलवा दिखाते माहौल की रंगत बदल दी।

Home / Udaipur / VIDEO : लोक और सूफी संगीत की स्वर लहरियों पर जमकर झूमे लोग, देखें वीडियो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.