scriptस्वाइन लू: कहर लगातार जारी | Swine fLu: The Havoc Continues | Patrika News

स्वाइन लू: कहर लगातार जारी

locationउदयपुरPublished: Jan 12, 2019 10:49:36 am

Submitted by:

Bhuvnesh

रोगियों की सं या नहीं थम रही, वि ााग केवल कागजी आदेशों से चला रहा काम
– शुक्रवार को ाी सामने आए दो नए रोगी
 

रोगियों की सं या नहीं थम रही, वि ााग केवल कागजी आदेशों से चला रहा काम

रोगियों की सं या नहीं थम रही, वि ााग केवल कागजी आदेशों से चला रहा काम

उदयपुर. स्वाइन- लू का कहर लगातार जारी है, रोगियों की सं या बढ़ती जा रही है। तो चिकित्सा वि ााग घर-घर स्क्रीनिंग नहीं कर पा रहा। किस घर में कितने मरीज सर्दी से प्र ाावित हैं, ये किसी को नहीं पता। जब तक रोगी स्वयं की सुझबुझ से चिकित्सालय तक नहीं जाता तब तक ऐसे रोगियों की जानकारी के लिए सारी मशीनरी बेकार साबित हो रही है। ऐसे में मरीजों में इसके प्रति गं ाीर नहीं हैं, मरीज ये नहीं जानते कि स्वाइन लू के शुरुआती लक्षण क्या हैं, और सर्दी जुकाम के किस स्थिति में आने तक उन्हें चिकित्सक तक पहुंचना है। वि ाागीय अधिकारी लगातार आदेश पर आदेश जारी कर रहे हैं, लेकिन मातहत कार्यरत कार्मिकों के कार्य के प्रति हल्के में लेने से रोगियों को नुकसान हो रहा है। रोगी जब सामान्य से ज्यादा स्तर पर बीमार हो जाता है, तो वह चिकित्सालय तक पहुंचता है, ऐसे में उसका बचाना एक चुनौती बन रहा है।
——–
दो मरीज नए आए सामने
स्वाइन लू वार्ड में फिलहाल छह रोगी ार्ती हैं। इनमें से पांच पॉजिटिव हैं। दो नए रोगी एक नि बाहेड़ा और एक उदयपुर शहर का सामने आया है। जनवरी से अब तक 27 रोगी पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। नि बाहेड़ा से पुरुष 36 और डूंगरपुर से 40 वर्षीय महिला में पॉजिटिव सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो