scriptकला उत्सव में करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन | Talent will be showcased at Kala Utsav | Patrika News

कला उत्सव में करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Nov 18, 2019 01:35:15 am

Submitted by:

surendra rao

उदयपुर से विद्यार्थियों का दल रवाना

Talent will be showcased at Kala Utsav

कला उत्सव में करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन


उदयपुर.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से समग्र शिक्षा अभियान बीकानेर के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर से 7 सदस्यीय दल रविवार को रवाना हुआ। संगीतज्ञ डॉ.शबनम चतुर्वेदी व प्राध्यापक चन्द्रकांता के नेतृत्व में यह दल बीकानेर में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी(समसा) त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि यह दल स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। दल में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सराड़ा के विशाल ढोली (संगीत गायन व वाद्य यंत्र), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली, सलूंबर के रामलाल भील(नृत्य) तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा कलां, मावली के चिराग सेन (चित्रकला) का चयन छात्र वर्ग से जबकि राजकीय बालिका उमावि जगदीश चौक की दीपिका राव (संगीत गायन) तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी उदयपुर से दीक्षा बेरवा (संगीत वाद्य यंत्र), सोनाली वैष्णव (नृत्य) व स्नेहा भाणावत (चित्रकला)का छात्रा वर्ग की स्पर्धा में चयन कर भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो