scriptTalking to girlfriend, kidnapped young man | Talking to girlfriend, kidnapped young man गर्लफ्रेंड से बात करता था तो कर लिया युवक का किडनैप | Patrika News

Talking to girlfriend, kidnapped young man गर्लफ्रेंड से बात करता था तो कर लिया युवक का किडनैप

locationउदयपुरPublished: Jan 14, 2022 07:49:27 pm

Submitted by:

Pankaj vaishnav

Talking to girlfriend, kidnapped young man प्रेम-प्रसंग के चलते अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Talking to girlfriend, kidnapped young man गर्लफ्रेंड से बात करता था तो कर लिया युवक का किडनैप
Talking to girlfriend, kidnapped young man गर्लफ्रेंड से बात करता था तो कर लिया युवक का किडनैप
Talking to girlfriend, kidnapped young man हिरणमगरी थाना पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि आरोपी सादपुरा रूदावल भरतपुर हाल मुस्तफा क्वाटर्स आगरा केन्ट उत्तरप्रदेश निवासी रौनक पुत्र विरेन्द्र सिंह और सरमथुरा धौलपुर निवासी अनिल पुत्र अतराज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि रोहित रौनक की महिला मित्र से बात करता है। मेलझोल नहीं करने की बात को लेकर अपहरण किया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई में तत्परता दिखाई। कार्रवाई में एएसआइ नाहर सिंह और कांस्टेबल रामजीलाल की भूमिका रही।
महाराजपुरा नांगल दौसा हाल अम्बामाता निवासी रोहित पुत्र महादेव प्रसाद ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि वह दर्शन डेन्टल कॉलेज लोयरा में प्रथम वर्ष का छात्र है। वह प्रथम वर्ष की परीक्षा देने उमरड़ा स्थित केंद्र गया था। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक था। वह परीक्षा के बाद निकला तो बाहर अनिल मिला, जो मुझे बात करने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर कुछ दूरी पर स्थित ढाबे पर ले गया। उसने कॉल करके रौनक को बुलाया। वह कार में आया, जिसमें चार लड़किया पायल, चारुन, निशा, कशिश बैठी हुई थी। रोहित को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उमरड़ा से सुखेर हाइवे की तरफ ले गए। रास्ते में पिस्तौल दिखाकर धमकाया, मोबाइल छीन लिया और कहा कि तुझे आगरा ले जाएंगे। यहां हाइवे पर स्थित ढाबे पर ठहरे, जहां मोबाइल मांगकर पुलिस को सूचना दे दी। ऐसे में सभी आरोपी भाग गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.