उदयपुर

video: तो दूर हो जाएगी टीबी

चंद वर्षों में होंगे क्षय रोग मुक्त- विश्व क्षय दिवस पर उदयपुर को 2025 तक रोग मुक्त करने में निभाए भूमिका

उदयपुरMar 25, 2019 / 08:15 pm

Bhuvnesh

चंद वर्षों में होंगे क्षय रोग मुक्त

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के जिला क्षय निवारण केन्द्र एवं जी.बी.एच. जनरल हॉस्पिटल बेडवास के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय दिवस को लेकर चिकित्सकों एवं नसिंग स्टॉफ के लिए कार्यशाला व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगियों को तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम की जांच करवानी चाहिए। सरकार क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने को लेकर संकल्प के साथ प्रतिबद्व है। अब हमारे पास कारगर एवं प्रभावी औषधियां उपलब्ध है, जिनके नियमित सेवन से अल्पावधि में ही इस रोग से मुक्ती मिल सकती है। इसके लिए संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम में डोट्स प्रणाली के तहत क्षय रोगियों का पता लगाने उनके बलगम की जांच रोग के निदान एंव उपचार सुविधाएं सभी सरकारी अस्पतालों एवं डोट्स केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध है, पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सम्पूर्ण प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्षता जी.बी.एच.हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. सुरभि, प्राचार्य डॉ. विनय जोशी, डॉ. एम.एल.वेद, डॉ. एम एल व्यास, महीपाल सिंह अतिथि थे। द्वितीय चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं श्रमजीवी कॉलेज के सभागार के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षत कॉलेज डीन. प्रो. आर.पी. नराणीवाल, डॉ. विनस व्यास और डॉ. संजय शर्मा थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. कोठारी थे।

Home / Udaipur / video: तो दूर हो जाएगी टीबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.