scriptशिक्षक दिवस: उदयपुर के इन शिक्षकों का योगदान है बेमिसाल, नवाजे गए हैं राष्ट्रपति सम्मान से | Teachers Day Special National Awardee Teachers Udaipur | Patrika News

शिक्षक दिवस: उदयपुर के इन शिक्षकों का योगदान है बेमिसाल, नवाजे गए हैं राष्ट्रपति सम्मान से

locationउदयपुरPublished: Sep 05, 2017 07:39:00 pm

Submitted by:

निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित हो चुके हैं श्रीकृष्ण जुगनू, मुंशी चंद्रकांत पुरोहित, उदयलाल टेलर व स्व. सरला पालीवाल

Teacher's Day 2017: Wishes, Quotes, SMS, WhatsApp and Facebook Messages
उदयपुर. भारत में प्राचीन समय से ही गुरू व शिष्य परंपरा चली आ रही है लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ शिक्षक ऐसे होते हैं जो शिष्यों के भविष्य के लिए अपना पूरा जीवन ही न्यौछावर कर देते हैं। उनके इस अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ शिक्षकों से मिलवा रहे हैं जिन्हें उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन शिक्षकों ने एक मिसाल कायम की है।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में जिले के दो मौजूदा शिक्षक श्रीकृष्ण जुगनू और मुंशी चंद्रकांत पुरोहित हैं। जबकि एक दिवंगत अध्यापिका सरला पालीवाल और अन्य सेवानिवृत्त उदयलाल टेलर हैं। इन सभी ने शैक्षिक पेशे में नवाचार और अतिरिक्त अपूर्व योगदान
देकर यह उपलब्धि हासिल की। इन्होंने विद्यार्थियों को समयानुकूल पठन-पाठन और नई सदी की सोच के अनुसार नियुक्त विद्यालयों के हित में तथा राष्ट्रीय जन योजनाओं के लिए निष्ठापूर्ण सेवाएं भी दीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो