उदयपुर

सरकारी जमीन पर काट रहे थे बबूल

तहसीलदार ने किया ट्रक जब्त

उदयपुरFeb 19, 2021 / 07:59 pm

surendra rao

सरकारी जमीन पर काट रहे थे बबूल

झाड़ोल. (उदयपुर). उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोदाणा में राजस्व विभाग के बिलनाम जमीन पर अवैध रूप से बबूल का वृक्ष
काट रहे थे जिस पर मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार सुरेश मेहता, रोशन लाल जैन व पटवारी विमला मीणा मौके पर पहुंचे। जहां से लकड़ी जब्त करते हुए दो जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। गोदाणा ग्राम पंचायत में गोदाणा तालाब में बिलानाम जमीन पर गोदाणा निवासी कालू लाल पुत्र भंवरलाल सत्यपाल पुत्र रूपलाल द्वारा बबूल के पेड़ काटे जा रहे थे जिस पर तहसीलदार के निर्देश पर माल जब्त कर लिया।
………………………………………………………

शिकायत पर अवैध खनन को रुकवाया
गोगुंदा. क्षेत्र के काछबा ग्राम पंचायत में गेर खातेदारी जमीन पर खनन करने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे अधिकारीयो ने कार्य को रुकवाया। नायब तहसीलदा पीरूलाल जीनगर ने बताया की गांव में अवैघ खनन चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया की लम्बे समय से क्षेत्र मे सरकारी जमीनो को खुदाई कर खनिज पदार्थ निकाले जा रहे है। बिना खनन पट्टे व स्वीकृति के हेवी मशीनो ने पहाड़ो की खुदाई की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.