scriptvideo : पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी , मेवाड़ में कई जगह हल्की बूंदाबादी से गिरा तापमान , अब बढ़ेगी ठिठुरन | Temperature drops After Little Drizzle. Menar,Udaipur Weather | Patrika News

video : पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी , मेवाड़ में कई जगह हल्की बूंदाबादी से गिरा तापमान , अब बढ़ेगी ठिठुरन

locationउदयपुरPublished: Dec 12, 2018 02:28:18 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

menar

video : पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी , मेवाड़ में कई जगह हल्की बूंदाबादी से गिरा तापमान , अब बढ़ेगी ठिठुरन

उमेश मेनारिया/मेनार. मंगलवार की आधी रात को अचानक मौसम बदला और मेवाड़ के कई हिस्सोंं में बूंदाबांदी हुई । हालांकि तेज बारिश नहीं हुई। वहींं बुधवार सुबह से दिनभर बादल छाए रहे। इससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई गांवों में किसानों ने फसल काटकर खेतों में रखी है। वहीं कुछ खेतों में तुलसी की फसल कटाई का काम अभी चल रहा है। यदि तेज बारिश हुई तो किसान की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। हालांकि इस मामूली बूंदाबांदी से फसल कोई नुकसान नहींं हुआ । जम्मू कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रभाव से पंजाब व साथ लगते पाकिस्तान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण मेवाड़ सहित प्रदेश कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद तापमान में कमी होने के साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बुधवार को सुबह के समय कड़ी धूप निकली, जिसके कारण मौसम सामान्य रहा । मेनार सहित कई क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई । बर्ड विलेज मेनार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पश्चिमी विक्षोभ अभी तक जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है। जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो