scriptदिसंबर में सता रही गर्मी, उदयपुर में 30 डिग्री पर अटका द‍िन का पारा | Temperature Increases In December At Udaipur | Patrika News

दिसंबर में सता रही गर्मी, उदयपुर में 30 डिग्री पर अटका द‍िन का पारा

locationउदयपुरPublished: Dec 09, 2020 07:11:33 pm

Submitted by:

madhulika singh

– पिछले कई दिनों से दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री से. पर

temperature

temperature

उदयपुर. दिसंबर माह में सताती गर्मी ने लोगों को हैरत में डाल रखा है। दिन का पारा पिछले 5 दिनों से 30 से 31 डिग्री से. के बीच अटका हुआ है। वहीं, रात का पारा भी 10 से 11 डिग्री से. के बीच है, जबकि अमूमन दिसंबर में रात व दिन का पारा कम रहता है जो कि इस बार अब तक अधिक नीचे नहीं गया है। इससे सर्दी का असर फिलहाल कम ही नजर आ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से. पर रहा। इससे पहले सोमवार का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री से. था जो कि 0.2 डिग्री से. बढ़ा। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से. पर ही बरकरार है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से सर्दी का असर हुआ कम

मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, पश्चिमी जेट स्ट्रीम (मध्य एशिया में पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली पवन )इस वर्ष मध्य नवम्बर दक्षिण में खिसक कर पश्चिमी हिमालय पर आ गई, जिससे सर्दी का असर बना। वर्तमान में जेट स्ट्रीम उत्तर की ओर मध्य एशिया में चल रही है तथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से सर्दी का असर कम हुआ है। ऐसे में अभी इसका असर कुछ दिन और बना रहेगा।

पिछले छह दिनों का तापमान

तारीख – अधिकतम – न्यूनतम
8 दिसंबर – 31.6 – 11.6

7 दिसंबर – 31.4 – 11.6
6 दिसंबर – 30.5 – 11.4

5 दिसंबर – 31.2 – 10.4
4 दिसंबर – 31.5 – 10.2
3 दिसंबर – 31.6 – 10.4

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो