उदयपुर

बर्ड विलेज में 5.5 डिग्री पहुंचा न्यूूनतम पारा , पत्तों पर जमी ओस की बूंदेंं

सर्द हवाओंं के साथ कड़ाके की ठंड हल्की हवाओंं के चलते लोगों को दोपहर तक घरों से बाहर नहींं निकले

उदयपुरFeb 09, 2019 / 02:06 pm

madhulika singh

cold wave in madhya pradesh lowest temperature recorded

उमेश मेनार‍िया/मेनार. पहाड़ी क्षेत्रोंं में हो रही बर्फबारी के कारण मेवाड़ सहित प्रदेश के कई हिस्सो में एक बार फिर न्यूूनतम पारा गिरना शुरू हो गया है। वल्लभनगर तहसील सहित बर्ड विलेज मेनार में न्यूनतम पारा शुक्रवार को 3.2 डिग्री तक लुढ़क गया । न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री एवम अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । 8.1 किमी की रफ्तार से सर्द हवाएंं चलींं । कई स्थानों पर फसल के पौधों पर सुबह ओस की बूंदेंं जमी देखी गई। इधर तापमान का पारा भी गिरता जा रहा है। रात को तापमान का पारा जमाव बिंदु तक आ टिका है। इससे यहां ओस की बूंदें जमने से खेत और मैदानों में घास के ऊपर बर्फ की चादर बिछ गई। वहींं वाहनों पर भी ओस जम गई। मेनार के अनेक खेत में भी ओस की बूंदे जम गईं। यही हाल वल्लभनगर तहसील बामनियां , खेड़ली , के अन्य स्थानों का भी है। सर्द हवाओंं के साथ कड़ाके की ठंड हल्की हवाओंं के चलते लोगों को दोपहर तक घरों से बाहर नहींं निकले । पिछले दिनों हल्की राहत के बाद वापस ठंड का कहर दिखने को मिला । मजदूरी के लिए घर से निकलने वाले लोगों को भी कांपते हुए जाना पड़ रहा है। इधर ठण्ड के साथ चल रही सर्द हवाओं ने बेहाल कर दिया ।

Home / Udaipur / बर्ड विलेज में 5.5 डिग्री पहुंचा न्यूूनतम पारा , पत्तों पर जमी ओस की बूंदेंं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.