उदयपुर

राजस्‍थान के इस खूबसूरत शहर में अधिकतम तापमान ने मारी हैट्रिक, लगातार तीन दिन से 28.6 डिग्री पर टिेका है

– तीन दिन से लगातार 28.6 डिग्री पर टिका है अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई

उदयपुरNov 11, 2019 / 01:24 pm

madhulika singh

udaipur weather

उदयपुर. जिले में रविवार को दिन सामान्य रहा। आसमान में हल्के बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान लगातार तीन दिन से 28.6 डिग्री पर टिेका है। वहीं न्यूनतम तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को क्रमश: 28.6 और 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ऐसे में न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।

तापमान का उतार-चढ़ाव

तारीख … अधिकतम … न्यूनतम
03 नवंबर … 31.3 … 21.0

04 नवंबर … 30.0 … 18.8
05 नवंबर … 30.2 … 17.9

06 नवंबर … 31.0 … 21.0
07 नवंबर … 30.2 … 18.8
08 नवंबर … 28.6 … 18.2
09 नवंबर … 28.6 … 20.0

10 नवंबर … 28.6 … 18.8

READ MORE : अयोध्या फैसले के 2 द‍िन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवाएं, 16 नवम्बर तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा
चुनाव प्रशिक्षण के बीच शिक्षकों की खेल प्रतियोगिता
उदयपुर.निकाय चुनाव को लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस बीच 11 व 12 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता भी तय है। अयोध्या पर आए फैसले के बाद नेट बंदी और अवकाश के चलते एक साथ प्रशिक्षण और खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम पर किसी तरह का आदेश जारी नहीं होने से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति रही। चित्तौडगढ़ में खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है, जो चुनाव प्रशिक्षण के बाद होगी। शिक्षकों का कहना है कि जिन शिक्षकों को चुनाव प्रशिक्षण में जाना है वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ऐसे में खेल प्रतियोगिता स्थगित कर देनी चाहिए। इधर, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा शिवजी गौड़ का कहना है कि इस संदर्भ में इसलिए कोई आदेश जारी नहीं किए गए है कि क्योंकि चुनाव प्रशिक्षण में 500 शिक्षक लगेंगे जबकि खेलकूद में एक साथ इतने शिक्षक हिस्सा नहीं लेते है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम चुनाव के दरमियान है तो उस पर विचार करेंगे।

Home / Udaipur / राजस्‍थान के इस खूबसूरत शहर में अधिकतम तापमान ने मारी हैट्रिक, लगातार तीन दिन से 28.6 डिग्री पर टिेका है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.