गौरतलब है कि इन दिनों स्कूल—कॉलेज में छुट्टियां चल रही है, वहीं लोग गर्मी से राहत के लिए हिल स्टेशन की ओर घूमने जा रहे हैं। ऐसे में उदयपुर से चलने वाली और उदयपुर आने वाली ट्रेनों में यात्रीभार पूर्ण क्षमता पर चल रहा है। सीट बुक कराने को लेकर मारामारी चल रही है, वहीं वेटिंग लिस्ट लम्बी है। लोग लम्बे सफर को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के लिए एक—एक सप्ताह पहले ही स्टेशन पर पहुंच रहे हैं।
- गाड़ी संख्या 12991-12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर ट्रेन में 11 से 30 जून तक एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी।
- गाड़ी संख्या 20971-20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर सिटी टे्रन में उदयपुर से 11 से 25 जून तक और शालीमार से 12 से 26 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी।
- गाड़ी संख्या 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 11 से 25 जून तक और न्यू जलपाईगुडी से 13 से 27 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 12991-12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर ट्रेन में 11 से 30 जून तक एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी।
- गाड़ी संख्या 20971-20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर सिटी टे्रन में उदयपुर से 11 से 25 जून तक और शालीमार से 12 से 26 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी।
- गाड़ी संख्या 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 11 से 25 जून तक और न्यू जलपाईगुडी से 13 से 27 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है।
ये खबरें भी पढ़ें... फूटा वकीलों का आक्रोश, कलक्ट्रेट के गेट पर चढ़े, बेरिकेड फेंके कोटा-मंदसौर से गुम हुए चार बालक पहुंच गए उदयपुर सुबह पलटे ट्रेलर तले दबा था शव, शाम को वही दूसरे की जान गई तो पता चला