scriptपर्यटकों को परेशान करने वाले दस लपके गिरफ्तार | Ten arrested for harassing tourists | Patrika News

पर्यटकों को परेशान करने वाले दस लपके गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Dec 14, 2018 02:29:09 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

इधर, मामूली बात के लिए मकान मालिक को छत से धक्का देने का आरोपी गिरफ्तार

ten-arrested-for-harassing-tourists

पर्यटकों को परेशान करने वाले दस लपके गिरफ्तार

उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने पर्यटकों को परेशान करते दस लपकों को गिरफ्तार किए।

सीआई आदर्श कुमार ने बताया कि लपकों द्वारा पर्यटकों के परेशान करने की शिकायत होने पर टीम को रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड व अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर खड़ा कर निगरानी के लिए कहा। टीम ने दबिश देकर रजानगर किशनपोल निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान, दीवानशाह कॉलोनी शाहरुख पुत्र बाबू खां, रजानगर निवासी मोहसिन खां उर्फ कांटी पुत्र महमूद खां, आयड़ निवासी मोहम्मद हारून उर्फ कालू पुत्र कमरुद्दीन छीपा, खांजीपीर निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र गफूर मोहम्मद, अम्बामाता मंदिर निवासी विक्रम पुत्र हजारी सिंह गहलोत, भोपालवाड़ी निवासी इब्राहिम उर्फ डबूड़ा पुत्र हाजी फतह मोहम्मद, रजा नगर निवासी सिराजुद्दीन पुत्र सईदुद्दीन, रजानगर निवासी अमजद पुत्र बशीर खां व हरवने जी का खुर्रा निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र अकबर मोहम्मद गिरफ्तार किया।
इधर, मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास तीन दिन पहले बल्ब खोलने के मामूली झगड़े में मकानमालिक को छत से धक्का देने वाले आरोपी किराएदार को प्रतापनगर थानापुलिस ने गिरफ्तार किया। सीआई डॉ.हनवंतसिंह ने बताया कि एफसीआई गोदाम के पास निवासी मोहनलाल गमेती व उसका किराएदार भदोरिया भिंड़ मुरैना एमपी निवासी रवि उर्फ इंदरजीत पुत्र सुरेश राजपूत ने तीन दिन पहले मकान की छत पर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे हालत में होने के दौरान ही दोनों के बीच बल्ब खोलने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। आवेश में आकर किराएदार रवि ने मोहनलाल को छत से धक्का दे दिया जिससे नीचे गिरने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बीच परिजनों को पता चलने पर वे मोहनलाल को एमबी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी पत्नी नानी गमेती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। इस बीच आरोपी ने गांव भागने के लिए अपनी पत्नी को फोन कर कपड़े व पैसे मंगवाए तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो