scriptदुबई से तीनों युवकों के शव पहुंचे पैतृक गांव, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार | Patrika News
उदयपुर

दुबई से तीनों युवकों के शव पहुंचे पैतृक गांव, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

गांव ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, 33 दिनों तक परिवार को नहीं लगने दी भनक

उदयपुरAug 11, 2024 / 01:15 am

Shubham Kadelkar

गांव में अंतिम संस्कार करते हुए

मेनार(उदयपुर). मां घर में रोजाना की तरह सुबह उठकर घरेलू कामों को कर रही थी। वो 33 दिन पहले दुबई में हुए अपने बेटों के आकस्मिक निधन से अनजान थी… परिवार भी अनजान था, लेकिन ग्रामीण और रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। कोई लकड़ी ट्रैक्टर में भरकर श्मशान पहुंचा रहा था तो कोई अंतिम यात्रा की तैयारी मेें जुटा था। ताकि घर पर पहले पता नहीं चल पाए। शव उदयपुर तक पहुंच चुके थे, लेकिन घर पर उन बेटों की मां को ये बताने की हिम्मत कोई जुटा नहीं पा रहा था। इधर, दहलीज पर शव पहुंचने से धीरे-धीरे घर के बाहर ग्रामीणों का जुटना शुरू हो जाता है, अब एक घंटे पहले मां को बताया कि उनका बेटा दुनिया में नहीं रहा। इस खबर ने मां की आत्मा को चीर कर रख दिया। बता दें, 7 जुलाई को दुबई में काम के लिए गए तीन दोस्तों के शव एक कमरे में संदिग्ध हालात में मिले थे। हालांकि वहां की फोरेंसिक रिपोर्ट में पॉइजन से मौत की पुष्टि हुई है।

शव को देख बेसुध हुए परिवारजन

शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब नाड़ियाखेड़ी निवासी परसराम और चायलों का खेड़ा निवासी रामचंद्र का शव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परसराम और रामचंद्र के शव पहुंचते ही परिवारजन बेसुध हो गए। इनके शवों का अंतिम संस्कार सुबह ही हो गया था। जबकि तीसरे श्यामलाल गुर्जर गोटीपा का शव देर शाम पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार रात सवा 8.30 बजे के करीब हुआ।

गांव ने दिया सामाजिक एकता का उदाहरण

मां को एक घंटे पहले बताया गया कि बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। गांव ने एक महीने तक दुख झेला, लेकिन परिवार को भनक तक नहीं लगने दी। इस दौरान वल्लभनगर क्षेत्र ने सामाजिक एकता का उदाहरण पेश किया। मृतक रामलाल के पिता भले ही वर्षों पहले गुजर गए हो, लेकिन समाज उसका सहारा बनकर खड़ा हुआ है। परिवार के दुखों को गांव एक महीने तक स्वयं झेलता रहा, लेकिन परिवार को नहीं बताया गया। ऐसी घटना में भी गांव वालों ने परंपरागत मूल्यों का पालन करते हुए परिवारों की रक्षा के लिए जो कदम उठाया, वह उनकी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

तीनों गांवों में नहीं चले चूल्हे, हर आंख हुई नम

तीनों मृतकों के शव जब पैतृक गांव पहुंचे, तो हर ग्रामीण की आंख नम हो गई। वहीं, तीनों गांवों में शोक की लहर के कारण घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

Hindi News/ Udaipur / दुबई से तीनों युवकों के शव पहुंचे पैतृक गांव, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो