scriptThe climate of Lake City is deteriorating | बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा | Patrika News

बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा

locationउदयपुरPublished: Nov 04, 2023 07:18:01 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

दिल्ली एनसीआर की तरह अब झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा भी खराब हो रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं।

बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा
बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा

AIR Quality In Udaipur: दिल्ली एनसीआर की तरह अब झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा भी खराब हो रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं। वहीं उदयपुर शहर में पांच कॉलोनियों के एयर क्वालिटी इनडेक्स (एक्यूआई) की बात करें तो अशोक नगर में 157 दर्ज किया गया है। हिरण मगरी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। आगामी पांच दिनों की बात करें तो ये एक्यूआई 4 से 9 नवंबर तक करीब 138 रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.