scriptकमेटी पता नहीं कर पाई कि कैसे लगी आग ? | The committee could not know how the fire? | Patrika News

कमेटी पता नहीं कर पाई कि कैसे लगी आग ?

locationउदयपुरPublished: Jun 25, 2019 09:30:16 am

Submitted by:

Bhuvnesh

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल- अधीक्षक तक नहीं पहुंची जांच रिपोर्ट
– फायर फाइटिंग सिस्टम और बिजली की रिपोर्ट नहीं मिली कमेटी को

होस्पिटल में आग

होस्पिटल में आग

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में गत दिनों आग कैसे लगी, इसका जांच कमेटी पांच दिन के बाद भी पता नहीं लगा पाई है। सात सदस्यीय कमेटी ने सोमवार को घंटों बैठकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला। एेसे में कमेटी चिकित्सालय अधीक्षक को जांच रिपोर्ट नहीं सौंप सकी। इधर, कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि अब तक फायर फाइटिंग सिस्टम और बिजली की रिपोर्ट नहीं पहुंची, जिस आधार पर समेकित रिपोर्ट तैयार की जानी है।
चिकित्सालय के सर्वर रूम में जांच कमेटी करीब ढाई से तीन घंटे बैठी रही। उसने एक-एक फुटेज देखे, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर आग कैसे लगी। कमेटी अध्यक्ष डॉ आरएल मीणा का कहना है कि फुटेज से एेसे लोग पहचाने जा रहे हैं जो अनजान हैं और आग लगने के कुछ समय पहले तक रेडियोलॉजी विभाग में दाखिल हुए। हालांकि अब तक इसका पता नहीं चल पाया है।
—–

दो की रिपोर्ट नहीं मिली

मीणा ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी, लेकिन दो विभागों की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम की रिपोर्ट प्रभारी डॉ तरुण रहलोत से मांगी है, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग से पूरे चिकित्सालय की इलेक्ट्रिक सिस्टम की रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट शाम तक कमेटी तक नहीं पहुंची। एेसे में कमेटी का काम अधूरा रहा। मीणा का कहना है कि प्रयास कर रहे है कि मंगलवार शाम तक रिपोर्ट अधीक्षक को सौंप दी जाए।
—–

कमेटी की ओर से रिपोर्ट आज नहीं मिली है, संभवतया कल मिल जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेंगे कि आगे क्या किया जाना है।
डॉ लाखन पोसवाल, अधीक्षक महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो