scriptThe contribution of the institute in the field of sports and education | संस्थान का खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय: ठाकुर | Patrika News

संस्थान का खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय: ठाकुर

locationउदयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:28:28 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- महाराणा भूपाल नोबल्स इन्डोर स्टेडियम व गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

- विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान का स्थापना शताब्दी वर्ष

संस्थान का खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय: ठाकुर
संस्थान का खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय: ठाकुर

विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के स्थापना शताब्दी वर्ष को लेकर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलात एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराणा भूपाल नोबल्स इन्डोर स्टेडियम एवं गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की। यहां ट्रॉफियों का अनावरण करते हुए अनुराग ठाकुर ने संस्था द्वारा शि़क्षा एवं खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था का 101 वें वर्ष में प्रवेश करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि संस्था के खेल मैदान से अनेक प्रतिभाओं ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया का बजट भी बढ़ाया गया है। संस्थान के लिए सिंथेटिक ट्रेक व एस्ट्रो ट्रफ के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद अर्जुन लाल मीणा ने दक्षिणांचल की खेल प्रतिभाओं का उल्लेख किया। खेल क्षेत्र में विकास के लिए अनुरोध किया और आकाशवाणी केन्द्र उदयपुर के स्थानीय प्रसारण को नियमित करने का आग्रह कर संस्थान में सांसद कोटे से स्पोटर्स विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। एनसीसी की तीनों विंग के कैडैटों द्वारा सलामी दी गई। संस्थान के मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया ने ऐतिहासिक 100 वर्षों के विकास क्रम का उल्लेख किया। प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। आभार कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुरावत ने जताया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.