मेडिकल स्टोर्स पर लिखनी होगी मास्क की कीमत
- सीएमएचओ को मंगवाने होंगे मास्क

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब सभी मेडिकल स्टोर्स को स्टोर के बाहर थ््राी लेयर मास्क, एन 95 मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता उनके यहां है या नहीं इसकी जानकारी बाहर बोर्ड पर लिखनी होगी। ये ही नहीं उन्हें ये भी उल्लेख करना होगा कि किसकी कीतनी कीमत है। राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार को 'बाजार से गायब होने लगे मास्क और सेनेटाइजरÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामला उठाया था, इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर तत्काल इसकी मोनिटरिंग के लिए सीएमएचओ को नि र्देशित किया है।
-----
लिखनी होगी संख्या भी
- मेडिकल स्टोर्स को उपलब्ध मास्क व सेनेटाइजर की संख्या लिखनी होगी, सुबह से शाम तक वे इसमें अपने स्तर पर बिकने के बाद बदलाव कर सकेंगे।
- चिकित्सा विभाग को जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जरूरत के आधार पर मास्क की मांग सरकार से कर उसे पूरा करें
मास्क कम हो रहे हैं बाजार में, मंगवाकर
- - जिलें में स्क्रीनिंग के लिए शुक्रवार को 15 टीमे लगाई गई, जिन्होने 2131 घरों के 8627 व्यक्तियों की जांच की जिनमें से 102 जुकाम/खांसी/बुखार के मरीज पाये गये।
- वर्तमान में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 4 मरीज भर्ती है। चारो मरीजो का स्वास्थ्य अच्छा है।
- दिनांक 5.3.2020 को 38 एवं दिनांक 6.3.2020 को सांय 6.30 बजे तक कुल 138 विदेषी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं।
- कल दिनांक 7.3.2020 को हज यात्रियों की जांच शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुवाणा पर की जायेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज